दून में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले को लेकर नगर निगम ने सिटी के अलग-अलग एरिया में फॉगिंग अभियान चलाया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने एक सोसायटी में मच्छर का लार्वा मिलने पर 50 हजार का जुर्माना वसूला।

देहरादून (ब्यूरो) नगर निगम के नगर आयुक्त ने डेंगू बीमारी की प्रभावी रोकथाम के लिए नगर निगम क्षेत्र में सभी सफाई इंस्पेक्टर्स को अपने क्षेत्रों में जांच के लिए भेजा। इस दौरान उन्होंने टीम को फॉगिंग, लार्वानाशक दवा के छिड़काव कराने के साथ ही सोर्स रिडक्शन की जिम्मेदारी दी। नगर निगम की टीमों ने सिटी में कई आवासीय सोसायटी व घरों में मच्छर के लार्वा की पड़ताल की। इस दौरान दून तृफालगार सोसायटी में गन्दगी मिलने पर 10,000 रुपये, लार्वा मिलने पर 50,000 रुपये का चालान किया।

यहां यहां हुई फॉगिंग
नगर निगम की ओर से अजबपुर खुर्द, अजबपुर कलां, धर्मपुर, जीएमएस रोड, पटेल नगर, यमुना कॉलोनी, कारगी, सहस्त्रधारा रोड, राजपुर रोड, चकराता रोड, सचिवालय, मेंहूवाला और मोथरोवाला में सघन फॉगिंग अभियान चलाया गया और लार्वा नाशक दवा का छिड़काव किया।


लगातार नगर निगम की ओर से एरिया में जाकर फॉगिंग के साथ लोगों को डेंगू से बचाव के लिए अवेयर किया जा रहा है। इसके बाद भी अगर लोग अवेयर नहीं हो रहे हैं तो इसे देखते हुए इन पर कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील है कि अपने घरों के आसपास पानी का जमाव न होने दें।

-डॉ अविनाश खन्ना, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive