दून में इन दिनों डेंगू को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को एक स्कूल परिसर में इंस्पेक्शन के दौरान जल भराव व मच्छर का लार्वा पाये जाने पर एक लाख रुपये का चालान किया गया।

देहरादून (ब्यूरो) शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित सेंट जोजफ स्कूल में नगर निगम की टीम निरीक्षण को पहुंची। इस दौरान परिसर में निरीक्षण किया तो स्कूल परिसर में जल-भराव, गन्दगी व मच्छर का लार्वा पाया गया। टीम ने स्कूल का एक लाख रुपये का चालान किया, साथ ही 3 दिन के भीतर जुर्माना जमा करने का नोटिस दिया।

घर-घर सर्वे का निर्देश
डेंगू को लेकर डीएम सविन बंसल ने सिटी में लगातार फॉगिंग कराने और दवा के छिड़काव की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को भी सौंपी। इसके साथ ही फॉगिंग व दवा स्वास्थ्य विभाग को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिसके लिए फंड्स उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी डीएम ने स्वयं ली।

कंप्लेन के लिए जारी किए फोन नंबर्स
- लैंडलाइन नंबर 0135 2652571
-मोबाइल नंबर- 9084677355, 9259412340

फील्ड में जाएं अफसर
डीएम सविन बंसल ने अफसरों को सख्त हिदायत दी कि डेंगू कंट्रोल के लिए कमरों में बैठक और समन्वय करने से काम नहीं चलेगा। बल्कि, सरकारी मशीनरी को फील्ड में उतारना होगा और अधिकारियों को खुद मॉनिटरिंग के साथ अपने अधीनस्थ कार्मिकों के कार्यों का मूल्यांकन करना होगा।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive