दून में दो माह में बढ़े 31 हजार से ज्यादा वोटर्स
देहरादून(ब्यूरो) : मंडे को चीफ इलेक्शन ऑफिस (सीईओ) उत्तराखंड ने नई वोटर लिस्ट सार्वजनिक की है। इस लिस्ट के मुताबिक उत्तराखंड में वोटर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। साफ है कि नए युवा वोटर्स इस सूची में शामिल हुए हैं। वोटर्स की संख्या के लिहाज से दून जनपद सबसे आगे रहा है। जहां करीब दो माह के भीतर 31 हजार से ज्यादा नए वोटर्स जुड़े हैं।
मंडे को सचिवालय में मीडिया से बातचीत मेंं स्टेट के चीफ इलेक्शन ऑफिसर वी। षणमुगम ने बताया कि स्टेट में इस वर्ष चुनाव के लिए कुल 11,729 पोङ्क्षलग स्टेशन बनाए हैं। इमनें 3461 शहरी और 8268 पोङ्क्षलग स्टेशन ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं। कहा, वोटर लिस्ट में नाम जोडऩे का यह क्रम जारी रहेगा। हर वर्ष एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई व एक अक्टूबर वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए अर्हता तिथियां रखी गई हैं। इस दौरान 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले और जो 18 वर्ष की एज पूरी करने वाले हैं, वे फार्म 6-ए के जरिये अपना नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर सकते है।
नई वोटर लिस्ट के अनुसार दून जिले में गत वर्ष अक्टूबर जारी वोटर लिस्ट से तुलना की जाए तो अब जारी जनवरी की लिस्ट में अकेले दून में 31,046 वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा 18 से 19 साल के युवा शामिल बताए गए हैं। जबकि, स्टेट में वर्तमान में वोटर्स की संख्या 82 लाख से ज्यादा पहुंच गई है। जबकि, अक्टूबर में ये आंकड़ा 81,43,501 तक था, अब जारी नई वोटर लिस्ट के मुताबिक वोटरों की संख्या बढ़कर 82,43,423 हो गई है। जिसमें 42,70,597 मेल, 39,72,540 फीमेल और 286 ट्रांसजेंडर्स वोटर्स शामिल हैं।
ऑनलाइन की भी सुविधा
ऑनलाइन आवेदन के लिए विभागीय वेबसाइट या फिर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर आवेदन किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1950 के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती है।
जिलेवार वोटर्स पर एक नजर
दून - 1530939
उत्तरकाशी - 241585
चमोली - 298498
रुद्रप्रयाग -194342
टिहरी -515974
हरिद्वार -1453842
पौड़ी - 570335
पिथौड़ागढ़ -372720
बागेश्वर -216989
अल्मोड़ा -535289
चंपावत -205629
नैनीताल -789540
युएसनगर -1317741
कुल वोटर्स -8243423
कैटेगरीवाइज वोटर्स
मेल - 4270597
फीमेल - 3972540
ट्रांसजेंडर्स - 286
सर्विस - 93357
कुल - 8243423
मेल - 781672
फीमेल - 718145
ट्रांसजेंडर्स - 76
कुल - 1499893 दून में नए वोटर्स की संख्या
मेल - 27069
फीमेल - 29814
ट्रांसजेंडर्स - 03
कुल - 56886 कारणवश हटाए गए वोटर्स
मुत्यु -1414
शिफ्ट - 18353
रिपीटेड मल्टीपल एंट्री - 1355
टोटल पूरे प्रदेश में - 158011
22 जनवरी 2024 को जारी आंकड़ों के अनुसार दून जिले में दिव्यांग वोटर्स की संख्या 9476है। जबकि अक्टूबर 2023 में इन वोटर्स की कुल संख्या 9632 थी। ऐसे में इन वोटरों की संख्या 156 कम हुई है। इनमें 86 मेल, 70 फीमेल शामिल हैं। वहीं, ट्रांसजेंडर की संख्या में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।
हटाए गए वोटर्स
जहां एक और निर्वाचन आयोग लगातार पुनरीक्षण कार्यक्रम जरिए लगातार वोटर्स को जोड़ रहा है। वहीं, कुछ वोटर्स ऐसे भी जिनके नाम वोटर्स लिस्ट हटाए गए हैं। इनमें मृत्यु के कारण 1414, एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होने की वजह से 18353 और रिपीटेड व मल्टीपल एंट्री के कारण 6073 हटाए गए हैं। दून में इनकी कुल संख्या 25840 है। वहीं प्रदेश में 13100 वोटर्स मृत्यु, 118073 वोटर्स दूसरी जगह पर शिफ्टिंग और 26838 रिपीटेड व मल्टीपल एंट्री की वजह से हटाए गए हैं। इनकी कुल संख्या 1580़़11 हैंदून में बढ़े सबसे ज्यादा वोटर्स
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी कमर कस ली है। ऐसे में निर्वाचन आयोग की तरफ से मंडे को निर्वाचक नामावली जारी की गई। इसके अनुसार राज्य में कुल वोटर्स की संख्या 8243423 है। जिसमें अक्टूबर के मुकाबले दून में बड़ी संख्या में वोटर्स में इजाफा हुआ है। इस बीच दून में लगभग 31 हजार नए वोटर्स जोड़े गए। इनमें फीमेल वोटर्स की संख्या में 16 हजार की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मेल वोटर्स की संख्या में 14 हजार से ज्यादा का इजाफा हुआ है। युवा वोटर्स की संख्या में इजाफा
राज्य में 1 जनवरी तक 2024 तक कुल वोटर्स की संख्या 82 लाख 43 हजार 423 है। वही अक्टूबर में जारी लिस्ट से तुलना करे तो इसमें 18 से 19 साल के युवओं की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी है। अक्टूबर के मुकाबले इनकी इनकी संख्या में 86 हजार 500 का इजाफा हुआ है जबकि पहले ये संख्या 42 हज़ार 562 थी और अब बढ़कर 1 लाख 29 हजार 62 पहुंच गई है। जबकि 20 से 29 के 16 लाख 59 हजार 290, 30 से 39 के 19 लाख 4 हजार 523, 50 से 59 के 11 लाख 86 हजार 686, 60 से 69 के 7 लाख 50 हजार 563, 70 से 79 साल के 4 लाख 14 हजार 114 वोटर्स हैं। वहीं 80 साल से अधिक उम्र के वोटर्स की संख्या 1 लाख 54 हजार 259 है, जबकि ट्रांसजेंडर वोटर्स की संख्या 286 है।
एज लिमिट के हिसाब से वोटर्स
18-19 वर्ष - 129062
20-29 वर्ष - 1659290
30-39 वर्ष - 2244926
40-49 वर्ष - 1704523
50-59 वर्ष - 1186686
60-69 वर्ष - 750563
70-79 वर्ष - 414114
80 वर्ष व अधिक - 154259
प्रदेश में 1411 शतायु वोटर्स स्टेट में वर्तमान में कुल 1411 शतायु वोटर्स हैं। इनमें 558 पुरुष और 853 महिला वोटर्स शामिल हैं। dehradun@inext.co.in