दून को छोड़ दिया जाए तो बाकी मैदानी जिलों के युवाओं में फोर्स में भर्ती को लेकर या तो उत्साह नहीं दिख रहा है। या फिर फिजिकल फिटनेस की कमी साफ झलकती है। जबकि पहाड़ के बाकी जिलों के युवा अपने फिटनेस को लेकर बेहद सजग नजर आते हैं। पिछले दिनों पुलिस विभाग में हुई आरक्षी पदों की भर्ती के दौरान कुछ ऐसी ही चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई। पहाड़ व मैदान के दो जिलों में शारीरिक परीक्षा में पाए हुए युवाओं के आंकड़े गवाही देने के लिए काफी हैं। बागेश्वर में पुलिस भर्ती में उत्तीर्ण होने वाले युवाओं की दर 87.95 परसेंट रही जबकि नैनीताल में यह परसेंटेज महज 58.34 परसेंट ही रहा।

देहरादून, ब्यूरो :-
पिछले दिनों से पुलिस महकमे में खाली 1521 पदों के लिए शारीरिक परीक्षा संपन्न हुई। ये भर्तियां आरक्षी संर्वग (पुलिस, पीएसी, फायर) के खाली पदों पर फस्र्ट फेज में शारीरिक नाप जोख व दक्षता परीक्षा के साथ पूरी हुई। पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि कुल 2,58,448 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया गया। इसमें से 1,80,005 अभ्यर्थियों ने शारारिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग किया। जिसमें से 1,30,445 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफलता हासिल कर अगले फेज के लिए चयनित हुए। जिनकी अब लिखित परीक्षा होनी बाकी है।


जिलेवार परीक्षा पास करने वाले पार्टिसिपेंट्स
-देहरादून-77.56
-बागेश्वर- 87.95
-चम्पावत-80.36
-पिथौरागढ़-81.61
-पौड़ी गढ़वाल- 79.62
-चमोली-76.76
-अल्मोड़ा-74.48
-उत्तरकाशी-73.68
-टिहरी गढ़वाल-71.53
-रूद्रप्रयाग- 69.82
-उधमसिंहनगर- 69.60
-हरिद्वार-64.33
-नैनीताल- 58.34

जिलेवार भर्ती परीक्षा में शामिल हुए पार्टिसिपेंट्स
जिला---पास हुए
-देहरादून-29296
-बागेश्वर- 5186
-चम्पावत- 4792
-पिथौरागढ़- 8961
-पौड़ी गढ़वाल-7339
-चमोली- 6844
-अल्मोड़ा-9189
-उत्तरकाशी-6443
-टिहरी गढ़वाल-4973
-रूद्रप्रयाग- 3980
-उधमसिंहनगर- 15397
-हरिद्वार-16449
-नैनीताल- 11496
----------------

नौ जिलों के युवाओं मेंं दिखा उत्साह
-बागेश्वर
-पिथौरागढ़
-पौड़ी
-टिहरी
-चंपावत
-अल्मोड़ा
-देहरादून
-उत्तरकाशी
-रुद्रप्रयाग

258448 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
1521पदों के लिए हुई पुलिस भर्ती में 258448 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिनको पुलिस विभाग की ओर से शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया गया था। इसके एवज में केवल 180005 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। लेकिन, इतने अभ्यर्थियों के एवज में केवल 130445 परीक्षार्थी ही पास होकर अगले चरण के लिए चयनित किए गए। इस प्रकार से शारीरिक परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 72.47 परसेंट रही।

सबसे ज्यादा आवेदन दून से
पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक पुलिस आरक्षी पदों के लिए हुई भर्ती में सबसे ज्यादा आवेदन करने वाले युवाओं की संख्या दून की ज्यादा रहा है। दून से 57540 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बदले में करीब 20 हजार युवा शारीरिक परीक्षा में शामिल नहीं है। शामिल होने वालों की संख्या केवल 37903 रही और इसमें भी पास होने वालों की 29396 रही। इस प्रकार से पास होने वाले अभ्यर्थियों का परसेंट 77.56 परसेंट रहा।

dehrdun@inext.co.in

Posted By: Inextlive