लच्छीवाला टोल प्लाजा पर मनमाने तरीके से नियम बदल कर स्थानीय लोगों से जबरन टैक्स वसूलने की शिकायत की जा रही है.

- डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए मासिक पास था मुफ्त
- नई कंपनी ने आते ही खत्म कर दी सुविधा, पब्लिक में आक्रोश

देहरादून, (ब्यूरो): नई कंपनी ने आते ही 20 किलोमीटर रेडियस में फ्री पास की सुविधा को ही खत्म कर दी है। इससे पब्लिक में भारी आक्रोश है। इस टोल से हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं, जिसमें सबसे अधिक संख्या लोकल वाहनों की होती है।

टोल में 20 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी
बता दें कि अब दून-हरिद्वार और ऋषिकेश हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को लच्छीवाला टोल पर ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ रहा है। एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर 10 से 20 प्रतिशत तक टोल टैक्स में वृद्धि की है। यह वृद्धि 1 अप्रैल से लागू कर दी गई है। इससे सफर महंगा हो गया है।

फरवरी 2021 से हुआ था टोल शुरू
लच्छीवाला में पिछले साल फरवरी में टोल प्लाजा शुरू हुआ था। यहां से हर रोज हजारों वाहन गुजरते हैं। गढ़वाल के साथ कुमाऊं की बसें भी यहां से गुजरती हैं। टोल टैक्स महंगा होने से अब बस वाहनों और टैक्सियों के रेट में भी सफर महंगा हो गया है।

नई कंपनी ने खत्म कर दी व्यवस्था
टोल प्लाजा के 20 किमी दायरे में आने वाले क्षेत्र के लोगों के वाहनों के लिए मासिक पास की विशेष व्यवस्था की गई थी। जब टोल शुरू हुआ तो इसका राजनीतिक दलों के साथ ही पब्लिक ने भारी विरोध किया था। दरअसल ये टोल शहर के अंदर है, जहां से दिनभर लोकल लोग चक्कर लगाते रहते हैं। अमूमन टोल राज्य के बॉर्डर सीमा क्षेत्र में होता है। इसलिए पब्लिक की मांग पर तत्कालीन सीएम ने एनएचएआई को 20 किलोमीटर रेडियस के साथ ही डोईवाला विधानसभा क्षेत्र की पब्लिक को टोल से आने-जाने के लिए फ्री पास की सुविधा देने के निर्देश दिए। यह सुविधा कुछ समय चलने के बाद अब अब बंद कर दी गई है।

अब चुकाने होंगे मंथली 315 रुपये
क्षेत्रीय लोगों को भी अब पहले मुफ्त में दिया जाने वाले मासिक पास के 315 रुपये चुकाने होंगे। विशेष पास के लिए देशभर में 20 किमी। रेडियस में 275 रुपये लिए जाते हैं, लेकिन चूंकि यह टोल शहर में होने के कारण स्थानीय लोगों को सरकार ने टोल में छूट देने का निर्णय लिया था, जिसे अब नई कंपनी बालाजी इंटरप्राइजेज मानने को तैयार नहीं है।

पहले और अब में भारी अंतर
पहले दून में लच्छीवाला टोल प्लाजा के रेट और अबके रेट में जमीन आसमान का अंतर है।
-पहले कार-जीप के एक तरफ के 85 रुपए चुकाने पड़ते थे जो अब बढ़ाकर 95 कर दिए गए हैं। दोनों तरफ 145 कर दिए, जो पहले 125 रुपए थे।
-लाइट कॉमर्शियल वाहन- एक तरफ का रेट भी 20 रुपये बढ़ाकर 155 कर दिए।
- लाइट कॉमर्शियल वाहन दो तरफ उसी दिन 35 रुपये बढ़ाकर 235 रुपये किए।
- भारी वाहन 4 से 6 एक्सल 70 रुपए बढ़ा कर 510 किए।
- देहरादून जिले में पंजीकृत कामर्शियल वाहनों को 40 की जगह 50 रुपये देने होंगे।
- लाइट कामर्शियल वाहन (मिनी बस) का टैक्स 65 से बढ़कर 80 रुपये कर दिया।
- टू एक्सल बस और ट्रक का टैक्स 25 रुपये बढ़कर 165 हो गए।
- थ्री एक्सल बस और ट्रकों का टोल बढ़कर 180 रुपये हो गया है।
- अन्य भारी वाहनों के टैक्स में भी 35 से 40 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई।
- कार और जीप के मासिक पास 445 रुपये बढ़ाकर 3210 रुपये कर दिए।
- लाइट कॉमर्शियल वाहन का मासिक पास 725 रुपये बढ़ाकर 5,190 और टू एक्सल बस और ट्रक का मासिक पास 1415 रुपये बढ़ाकर 10870 किए।

पब्लिक वर्जन टोल प्लाजा

डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संघर्ष के बाद मासिक पास फ्री किया गया था। अब पैसे लेने क्षेत्र के लोगों के साथ न्याय नहीं है। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार जन विरोधी निर्णय ले रही है।
प्रमोद कपरुवाण, बालावाला

मेरा देहरादून शहर में रोजाना आना-जाना लगा रहता है। कभी दो-दो चक्कर भी लगते हैं। ऐसे में लोकल होने के बावजूद मुझे थोड़ी दूरी लिए बार-बार पैसे देने पड़ रहे हैं।
आशीष गुसांई, डोईवाला

मेरा मार्केटिंग का काम है। मेरा दून सिटी में दिन भर आना-जाना लगा रहता है। मुफ्त के मासिक पास को रिन्यू करने पर पैसे लिए जा रहे हैं, यह आम जनता के साथ उचित नहीं है।
मुकेश सेमवाल, भानियावाला

मेरी डोईवाला में बिजली का काम है। इस सिलसिल में मुझे रोजाना हर्रावाला से डोईवाला और डोईवाला से दून शहर आना-जाना पड़ता है। पहले मुफ्त का पास था, अब मजबूरन पैसे देने पड़ रहे हैं।
संजय कुमार, हर्रावाला

क्षेत्रीय लोगों को मासिक मुफ्त पास को लेकर शिकायत आई थी, जिसके बाद एनएचएआई के अधिकारियों को पूर्व की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे। यदि इसके बाद भी पैसे लिए जा रहे हैं, तो गलत है। इस संबंध में सीएम से बात की जाएगी।
बृजभूषण गैरोला, विधायक, डोईवाला


केंद्र सरकार की ओर से जारी गजट नोटिफिकेशन के तहत टोल टैक्स लिया जा रहा है। हर साल रेट रिवाइज होते हैं। मैंने कुछ ही समय पहले ज्वाइन किया है। फ्री पास की जानकारी नहीं है। वस्तुस्थिति को लेकर संबंधित कंपनी से बात की जाएगी।
राहुल मीणा, मैनेजर, एनएचएआई, देहरादून

Posted By: Inextlive