दून की सड़कों पर फर्राटा भरेंगे ज्यादा ई-व्हीकल्स
-वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में ई-व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन में हुआ था दोगुना इजाफा
- बजट में ई-व्हीकल्स को सस्ता करने का अहम फैसला, अब ज्यादा लोग खरीदेंगे
देहरादून, (ब्यूरो): आम बजट में इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होने का प्रावधान किया गया है। जाहिर है कि दून सिटी में लगातार बढ़ रहे पॉल्यूशन पर कंट्रोल होने की उम्मीद न केवल जगी है, बल्कि माना जा रहा है कि ई-वाहन की खरीद भी बढ़ेगी। हालांकि, पेट्रोल व डीजल की महंगाई से लोग पहले ही जूझ रहे हैं। अब, जब ई-व्हीकल्स सस्ते होने का बजट में जिक्र किया गया है तो संभावनाएं जताई जा रही हैं कि दून में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में इजाफा देखने को मिलेगा। खुद परिवहन विभाग के अधिकारी बजट में किए गए प्राविधान को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को प्रमोट करने के लिए ये बेहतर कदम बता रहे हैं।
आरटीओ में रजिस्टर्ड ई-व्हीकल्स
ई-व्हीकल्स ---9176
ई -रिक्शा --- 3217
टू-व्हीलर --- 4989
फोर-व्हीलर --- 780
इलेक्ट्रिक बस--- 45
अन्य वाहन --- 145
कुल रजिस्ट्रेशन--110870
मैन्यूफैक्चरिंग में होगा इजाफा, वैराइटीज भी दिखेगी
एक्सपट्र्स व ई-व्हीकल्स डीलर्स के अनुसार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सस्ते होने से जहां डिमांड बढ़ेगी, वहीं मैन्यूफैक्चरिंग में भी इजाफा देखने को मिलेगा। इसके साथ टेक्नोलॉजी में भी इंप्रूवमेंट आएगा। जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की वैराइटीज भी खरीदारों को मार्केट में उपलब्ध हो पाएंगे।
------------
बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सस्ते होने के प्राविधान से पब्लिक को इसका लाभ मिलेगा। बढ़ रहे प्रदूषण पर भी नियंत्रण देखने को मिलेगा। सिटी में अब ज्यादा संख्या में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन भी हो पाएंगे।