DEHRADUN: मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनरों की समस्याओं से अवगत कराया। इस पर सीएम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

सीएम ने दिया आश्वासन

विधायक जोशी ने बताया कि पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स के लिए लागू की गई अटल आयुष्मान योजना ने तकनीकी खामियां हैं। समस्त काíमकों, पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों से समान सीजीएचएस दरों पर अंशदान भी समान लिया जा रहा है। जो सही नहीं है, क्योंकि पेंशनरों को मूल वेतन का 50 प्रतिशत और पारिवारिक पेंशनरों को लगभग 30 प्रतिशत पेंशन प्राप्त होती है। ऐसे में अंशदान की कटौती भी इसी के आधार पर की जाए। उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग के क्रम में वर्ष 2016 से पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को प्रथम किश्त पांच माह से भुगतान नहीं किया गया है। पेंशनरों को कोरोना महामारी के समय अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागारों में प्रस्तुत करना मुश्किल हो रहा है। इस व्यवस्था में संशोधन करते हुए केंद्र सरकार के पेंशनरों की तरह ही संबंधित बैंकों में जीवित प्रमाण पत्र जमा किए जाने की व्यवस्था की जाए। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधायक जोशी और सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन के प्रांतीय संरक्षक आरएस परिहार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Posted By: Inextlive