अब दून में हर जगह मिलेगा ‘मुन्ना’ सिलेंडर
देहरादून (ब्यूरो)। इससे पहले आईओसी की ओर से 5 किलो का छोटू सिलेंडर मार्केट में इंट्रोड्यूस किया गया था। मार्केट में छोटू सिलेंडर को लोगों ने हाथोंहाथ लिया। इसके बाद अब इससे भी छोटा 2 किलो गैस का मुन्ना सिलेंडर मार्केट में उतारा गया है। आईओसी के अधिकारियों के अनुसार एलपीजी के कालाबाजारी को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
977 रुपए में मिलेगा मुन्ना
सभी सस्ते गल्ले की दुकानों के साथ एग्रीमेंट किया जा रहा है। दून के कुल 1050 सस्ते गल्ले की दुकान हैं। इसके अलावा 50 से ज्यादा पेट्रोल पंप है, जिनमें अधिकतर जगह पर मुन्ना सिलेंडर लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। इसके साथ ही जनरल स्टोर में भी यह सिलेंडर मिल सकेगा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से शुरू इस सुविधा में कस्टमर को एलपीजी एजेंसी के दाम पर मिलेगी। कॉमर्शियल प्राइज की अपेक्षा अब यह घरेलू दरों में आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
सुरक्षा का रखा ध्यान
आईओसी के अधिकारियों के अनुसार बॉटलिंग के दौरान सिलेंडर की कड़ी जांच की गई है। सिलेंडर बीआईएस के निर्देश को पूरा करता है और पूरी तरह से सेफ है। इसके साथ ही 2 किलो एफटीएल सिलिंडरों की ब्रिकी पीओएस साइट के जरिए की जाएगी। जिससे देश के किसी भी हिस्से से सिलेंडर की रिफिलिंग की जा सकेगी। ग्राहक 2 किलो एफटीएल सिलेंडरों की आसान पहुंच सुनिश्चित करते हुए नजदीकी सुविधा स्टोर, किराना स्टोर, ईंधन आउटलेट में आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।
dehradun@inext.co.in