पारे ने बढ़ाई 10 लाख यूनिट बिजली की एक्सट्रा डिमांड
- पारा चढऩे से राज्य में बढ़ी बिजली की खपत, कटौती शुरू
- व्यवस्था में जुटे अफसर, चारधाम में निर्बाध बिजली का दावा
इस महीने रिकॉर्ड खपत
पिछले साल जून माह में सर्वाधिक बिजली की खपत 50 एमयू तक ही पहुंची थी, लेकिन इस बार यह रिकार्ड मिड मई में ही छू गया था। बताया जा रहा है कि यदि गर्मी इसी तरह आग उगलती रही, तो हालात काफी बिगड़ जाएंगे। हालांकि ऊर्जा निगम के अफसरों का कहना है कि फिलहाल केंद्र से मिलने वाली अतिरिक्त बिजली से पर्याप्त बिजली है। शॉर्ट टर्म बिजली खरीद कर राहत देने का प्रयास किया जा रहा है।
बिजली की एकाएक बढ़ी खपत को पूरा करना ऊर्जा निगम के लिए चुनौती बन गया है। निगम ने कंज्यूमर्स से घरों के साथ ही सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में जरूरत के हिसाब से बिजली यूज करने की अपील की है। कहा कि कम खपत करके हालत को नियंत्रण में रखने में ऊर्जा निगम का सहयोग करें। 55 एमयू पार पहुंच सकती खपत
इसी तरह टैंपरेचर बढ़ता रहा तो जल्द ही बिजली की खपत 50 से 55 एमयू तक पहुंच सकती है। इससे हालात नियंत्रण से बाहर होने के आसार हैं। ग्रामीण क्या शहरों में भी पर्याप्त बिजली न मिलने पर बड़े स्तर पर कटौती की जा सकती है। औद्योगिक क्षेत्रों पर भी कटौती की मार पड़ सकती है। बढ़ती खपत ऊर्जा निगम को कटौती के लिए मजबूर कर सकता है। इससे निपटने के लिए अफसर शॉर्ट टर्म बिजली खरीदने को दूसरे प्रदेशों से संपर्क साध रहे हैं।
राज्य में बिजली की डिमांड और उपलब्धता
25 लाख के लगभग है बिजली उपभोक्ता
52 मिलियन यूनिट पहुंच गई डिमांड
47 मिलियन यूनिट है कुल उपलब्धता
18 मिलियन यूनिट मिल रही केंद्र से
12 मिलियन यूनिट का हो रहा राज्य में उत्पादन
08 मिलियन यूनिट मिल रही गैस प्लांटों से
05 से लेकर 07 एमयू की है रोजाना कमी
ऊर्जा निगम ने चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ में 24 घंटे बिजली का दावा किया जा रहा है। ऊर्जा निगम के डायरेक्टर ऑपरेशन एमएल प्रसाद ने बताया कि चारधाम की निर्बाध बिजली मुहैया कराई जा रही है, ताकि टूरिस्ट्स को परेशान न उठानी पड़े। इसके लिए मुख्य अभियंता गढवाल एमआर आर्या को नोडल अफसर बनाया गया है। वह हर समय संबंधित क्षेत्र के एसडीओ, एक्सईएन और एसई से लगातार अपडेट ले रहे हैं। स्वयं भी वह इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आपूर्ति बाधित होने पर उसे तत्काल ठीक किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। पिछले 5 दिन में चारधाम में बिजली आपूर्ति डेली इन आवर
डेट केदारनाथ ब्रदीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री
06 जून 23.12 20.19 23.19 23.28
07 जून 22.57 22.22 23.37 22.44
08 जून 23.07 23.14 23.32 23.28
09 जून 23.54 23.49 23.29 22.08
10 जून 22.49 16.47 23.52 23.44
खपत रोजाना घटती-बढ़ती रहती है। बिजली का कोई संकट नहीं है। बिजली की पर्याप्त व्यवस्था है। फिलहाल केंद्र से अतिरिक्त बिजली मिल रही है, जिससे स्थिति नियंत्रण में है। कटौती का कम से कम करने का प्रयास किया जा रहा है। चारधाम में लगभग 24 घंटे बिजली दी जा रही है।
एमएल प्रसाद, डायरेक्टर ऑपरेशन, ऊर्जा निगम
dehradun@inext.co.in