40वें अखिल भारतीय गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में इंडियन रेलवेज ने राज चौधरी की घातक गेंदबाजी आठ ओवर में 26 रन देकर छह विकेट और शाब युवराज के शतक 109 रन की बदौलत एमसीए मेघालय क्रिकेट एसोसिएशन को 272 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। वहीं दूसरे मुकाबले में एएमएस कोलकाता ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को तीन विकेट से हराया। एएमएस कोलकाता के लिए नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दीपक पूनिया ने 45 गेंदों में नाबाद 73 रन की पारी खेली और अर्नव नंदी ने तीन विकेट चटकाए।

देहरादून (ब्यूरो) सोमवार को छिद्दरवाला स्थित आयुष क्रिकेट एकेडमी मैदान में एमसीए व इंडियन रेलवेज के बीच मुकाबला हुआ। एमसीए ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी इंडियन रेलवेज ने 50 ओवर में छह विकेट पर 340 रन बनाए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शाब युवराज ने 10 चौके व दो छक्के की मदद से 102 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली। अथर्व ने 67 और सुराज ने 83 रन बनाए। एमसीए के लिए संतोष पीएम व सुधीर सैनी ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे एमसीए के बल्लेबाज इंडियन रेलवेज के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए और पूरी टीम 24.1 ओवर में पवेलियन लौट गई। स्वास्तिक क्षेत्री ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। इंडियन रेलवेज के लिए राज चौधरी ने सर्वाधिक छह, सागर जाधन व संजय कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए।

अर्नब ने लिए 3 विकेट
वहीं, रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोट््र्स कॉलेज मैदान पर एचसीए (हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन) व एएमएस कोलकाता के बीच हुए मुकाबले में टॉस जीतकर एचसीए पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पारस राज की 83 रन, वरुण गौड़ की 76, तन्मय अग्रवाल की 51 रनों की पारी के दम पर टीम ने 289 का स्कोर खड़ा किया। एएमएस कोलकाता के लिए अर्नब नंदी ने तीन, अरुण छपराना ने दो विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एएमएस कोलकाता ने 48.5 ओवर में तीन विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। दीपक पूनिया ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली। सुमित कुमार ने नाबाद 36, ध्रुव ङ्क्षसह ने 60, अरुण छपराना ने 29 रनों का योगदान दिया। एचसीए के लिए रक्षण रेड्डी, टीपी अनिरुध व नितिन एस यादव ने दो-दो, जबकि कार्तिकेय ने एक चटकाए।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive