एमडीडीए: सिर्फ फाइलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग
150 गज से अधिक के लिए अनिवार्य
कम होते भूजल स्तर को बचाने के लिए मुहिम के तौर पर एमडीडीए ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग योजना तो बनाई, लेकिन योजना को सख्ती से इम्लीमेंट नहीं किया। वर्तमान में छोटे-बडृे भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए शपथ पत्र भी मांगा जाता है, लेकिन भवन निर्माण के बाद जांच पड़ताल नहीं करता है, आरडब्ल्यूएच बना या नहीं, जिससे योजना फ्लॉप हो रही है।
व्यावसायिक भवन और हाउसिंग प्रोजेक्ट से टैंक गायब
एमडीडीए ने 150 गज यानि 1300 फुट से ऊपर के कवर्ड एरिया के लिए से 2 घन मीटर रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक बनाने अनिवार्य किया है। इसके ऊपर एरिया बढ़ते ही टैंक का साइज भी बढ़ता जाएगा। व्यावसायिक और हाउसिंग प्रोजेक्ट्स भी नक्शा पास करते समय रेन वाटर का प्रोविजन तो करत हैं, लेकिन कोई टैंक बनाता नहीं है। इसकी कभी एमडीडीए ने सुध भी नहीं ली।
सरकारी भवनों में भी नहीं आरडब्ल्यूएच
घरेलू और व्यावसायिक तो छोडि़ए, सरकारी विभागों की बन रही नई बिल्डिंगों से भी रेन वाटर टैंक नहीं बन रहे हैं। स्कूल हो या अस्पताल या फिर अन्य कोई सरकारी कार्यालय का निर्माण। कहीं भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग को इम्लीमेंट नहीं किया जा रहा है। ऐसे में आम आदमी इस योजना के प्रति कितना इनोवेटिव होगा, समझा जा सकता है।
पब्लिक को नहीं पता यह सिस्टम मैने अभी एमडीडीए से घर का नक्शा पास कराया, लेकिन रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जानकारी नहीं है।
सुरेंद्र शर्मा, अपर नकरौंदा, देहरादून
----------------------- एमडीडीए ने शपथ पत्र मांगा था, लेकिन रेन वाटर हार्वेस्टिंग जरूरी है यह नहीं बताया, इसलिए नहीं बनाया।
एसएस नेगी, अजबपुरकलां, देहरादून्र
-------------------- मेरे नक्शे में रेन वाटर का प्रोविजन है, लेकिन नक्शा स्वीकृत करने के दौरान एमडीडीए की ओर से रेन वाटर टैंक अनिवार्य बनाने की कोई जानकारी नहीं दी।
वीपी नौटियाल, शिमला बाईपास, देहरादून
------------------------
रेन वाटर हार्वेस्टिंग की योजना अच्छी है, लेकिन इसे निजी भवनों पर लागू करना संभव नहीं है। एमडीडीए के बायलॉज में रेन वाटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य किए जाने की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है, यदि योजना को लागू किया गया है, तो इसे सख्ती से इम्लीमेंट किया जाएगा।
बृजेश कुमार संत, उपाध्यक्ष, एमडीडीए