प्रेमनगर के एमडीडीए पार्क के ग्राउंड में जहां बच्चे क्रिकेट और फुटबॉल जैसे गेम्स खेला करते थे। अब उसकी दुर्दशा देखने लायक है। हालत ये है कि जिम्मेदार विभाग को इसकी कोई परवाह नहीं। हर तरफ कूड़े का ढ़ेर लगा हुआ है। चारों ओर घास उग आई है जिस कारण यहां बच्चे खेलने से कतरा रहे हैं।

देहरादून (ब्यूरो) सोशल एक्टिविस्ट सचिन कुमार बाबा का कहना है कि कैंट बोर्ड में सीईओ एमडीडीए पार्क को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। लेकिन, इसका भी कोई असर नहीं हुआ। पार्क की स्थिति ये है कि हर तरफ बरसात में हर तरफ घास उग आने के साथ ही यहां सांप का भी खतरा बना हुआ है। कइयों ने पार्क में कूड़े का ढेर बनाया हुआ है। यहां तक कि कूड़े को भी जलाया जाता है। इस वजह से बच्चे इस पार्क में जाने से परहेज कर रहे हैं।

शाम ढलते ही जुटते हैं नशेड़ी
स्थानीय लोगों के अनुसार ग्राउंड में बड़ी खास होने के कारण यहां अक्सर शराबियों व नशेडिय़ों ने अपना अड्डा बनाया हुआ है। शाम होते ही ग्राउंड में नशेडिय़ों की संख्या बढऩे लगती है। कई बार इन पर महिलाओं के साथ अभद्र टिप्पणियां किए जाने के भी आरोप लगे हैं। सचिन कुमार के मुताबिक कैंट बोर्ड की ओर से ग्राउंड की साफ-सफाई नहीं की जाती है तो इसके लिए स्थानीय लोग आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसके अलावा कैंट बोर्ड मुख्यालय में पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive