Dehradun News: करवाचौथ के लिए जमकर हुई बाजार में खरीदारी, आज सेलिब्रेशन
देहरादून(ब्यूरो) मेंहदी लगाने के लिए शहर में कई स्टॉल लगाए गए हैं। डिस्पेंसरी चौक, पलटन बाजार, इनामुल्ला बिल्डिंग, मीना बाजार के सामने, मस्जिद चौक, तहसील चौक, दर्शनी गेट, घोसी गली, घंटाघर, सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, कोतवाली, अजबपुर, करनपुर, धर्मपुर, प्रेमनगर, ऋषिविहार, आईटीपार्क, सहस्त्रधारा रोड, सीमाद्वार में मेंहदी आर्ट की दुकानें सज चुकी हैं।
ब्यूटी पार्लर में भी बुकिंगकरवाचौथ की तैयारी को लेकर महिलाओं ने सजने के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है। महिलाओं ने करवाचौथ से पहले के लिए दुकानों से सामान खरीदकर और ब्यूटी पार्लर में बुकिंग करा ली है। जिससे सिटी के अधिकतर पार्लर पैक हो गए हैं। कई पार्लर संचालकों के अनुसार करवाचौथ की बुकिंग को देखते हुए एक्स्ट्रा स्टाफ लगाए गए हैं।
उठने लगा सजने-संवरने का करोबार
हर साल करोड़ों की कमाई करने वाला मेंहदी का कारोबार लगातार उठता जा रहा है। व्यापारियों के अनुसार स्टॉल्स में पहले से बुकिंग मिल गई थी। लगातार महिलाओं की डिंमाड को देखते हुए इस साल एक्स्ट्रा स्टाफ भी रखे गए हैं। अरुण मेंहदी आर्ट के संचालक के अनुसार मेंहदी लगाने को लेकर लगातार डिमांड बढ़ती जा रही है। आलम ये है कि कई सोसायटी की ओर से स्टॉल लगाने की डिमांड की गई। जहां टीम को भेजा गया।
गिफ्ट की भी जमकर सेल
करवाचौथ में पति की लंबी उम्र के लिए दूसरी महिलाओं को गिफ्ट देने की प्रथा है। ऐसे में सुहागन महिलाओं को उपहार में देने के लिए भी इन दिनों महिलाएं खरीदारी कर रही हैैं। वह गिफ्ट में देने के लिए सिंदूर, बिंदी, चूड़ी, मेंहदी, काजल समेत तमाम श्रृंगार का सामान खरीद रही हैं। जिसे देखते हुए दुकानदारों ने हर तरह की रेंज को दुकानों में रखा है।