इस्तीफे के बाद मंत्री आवास पर ताला
देहरादून (ब्यूरो)। मंडे दोपहर को दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने अपने विधायक बेटे संजीव के साथ पद के साथ ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उनके इस्तीफे की खबर सामने आने के करीब 12 घंटे बाद ही उनके यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में चहल-पहल गायब थी। मंगलवार सुबह 10 बजे उनके आवास के एंट्री गेट पर ताला लटका मिला। बताया गया कि मंगलवार को कोई भी स्टाफ उनके आवास पर नहीं पहुंचा।
फिलहाल सिक्योरिटी पूरी
मंत्री आवास का सिक्योरिटी गार्ड रूम भी बंद मिला। हालांकि, यहां बाहर दो पुलिसकर्मी जरूर तैनात दिखे। पुलिसकर्मियों का कहना था कि उन्हें अभी आवास छोड़ने के आदेश नहीं मिले हैैं। बताया जा रहा है कि आवास राज्य संपत्ति विभाग का होने के कारण फिलहाल सिक्योरिटी यहां बहाल रहेगी। यशपाल आर्य के आवाास के बगल में ही मंत्री डॉ। धन सिंह रावत व अरविंद पांडे के आवास हैं। जहां कर्मचारियों व मिलने वालों की चहलकदमी दिखी।
बताया जा रहा है कि यशपाल आर्य के कांग्रेस में जाने का कार्यक्रम पूर्व नियोजित था। उनके आवास पर मंडे शाम तक लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी था। लेकिन, मंडे दोपहर के बाद कोई भी नजर नहीं आया। ।
पोस्टर-बैनर, नेम प्लेट बाकीपूर्व मंत्री यशपाल आर्य के सरकारी आवास पर उनकी नेम प्लेट अब तक सुरक्षित है, उसे हटाया नहीं गया है। उनके आवास पर बीजेपी के पोस्टर-बैनर भी पहले की तरह चस्पा हैैं। अंदर कैंपस में कोई सामान नहीं दिखाई दिया।