Manish brings laurels to Doon
स्पोट्र्स कॉलेज का प्रोडक्ट
मूलरूप से पौड़ी के रहने वाले मनीष मैठाणी अब तक अंडर-21 टीम में खेलते रहे हैं। इसमें भी उन्होंने अपनी टैलेंट का लोहा मनवाया है। उनके खाते में अब तक कइ्र्र अचीवमेंट्स दर्ज है, लेकिन भारतीय टीम के लिए 30 प्लेयर्स की फेहरिस्त में शामिल होने से उनके मन की मुराद पूरी हो गई है। इसके लिए मनीष पांच फरवरी को ट्रेनिंग के लिए बाकी प्लेयर्स के साथ दुबई रवाना हो रहे हैं। इसके बाद इंडिया की टीम अगले महीने एएससी चैलेंज कप के लिए काठमांडू रवाना होगी। हालांकि कोचिंग के बाद 30 प्लेयर्स में से 23 प्लेयर्स ही काठमांडू के लिए रवाना होंगे। इंडियन टीम में प्लेस मिलने पर मनीष मैठाणी काफी खुश हैं। आईनेक्स्ट से बातचीत में मनीष ने कहा कि देश की तरफ से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि यह सब कड़ी मेहनत का नतीजा है।