फेस्टिव सीजन में मॉल भी मालामाल
देहरादून (ब्यूरो) व्यापारियों के अनुसार मॉल में एक ही छत के नीचे एक प्रोडक्ट के कई ब्रांड मिल जाते हैं। एक ही प्रोडक्ट के ब्रांड एक ही छत के नीचे मिलने से प्रोडक्ट का सिलेक्शन करना भी आसान हो जाता है। जिससे लोग अक्सर शॉपिंग करना पंसद करते हैैं। इसके साथ ही फैमिली को लेकर जाने से लेकर बच्चों के खेलने के लिए भी फैसिलिटी मॉल में उपलब्ध हो जाती है।
सिटी में यहां-यहां मॉलराजपुर रोड
दिलाराम बाजार
सहस्रधारा रोड
रेर्सकोर्स
क्लेमेंट टाउन
हरिद्वार रोड
सहारनपुर रोड
जीएमएस रोड
तिलक रोड
कैंट रोड
मसूरी डायरवर्जन
ओल्ड सर्वे रोड
ईसी रोड
रेगुलर मेंबर्स के लिए स्पेशल ऑफर
मॉल मेें शॉप के हिसाब से रेगुलर कस्टमर का मेम्बरशिप कार्ड बनाकर उन्हें ऑफर के साथ कैश बैक व गिफ्ट भी दिए जा रहे हैैं। इसके कारण भी कई बार ज्यादा कस्टमर मॉल में शॉपिंग करने पहुंचते हैं। समय के साथ-साथ अब कई शोरूम संचालक अपने शोरूम को इस तरह से डिजाइन कर रहे हंै जिससे उन्हें मॉल की तरह सभी प्रोडक्ट आसानी से प्रेजेन्ट कर सकें और कस्टमर्स अट्रैक्ट हों।
मॉल इसलिये ज्यादा मालामाल
- एक ही छत के नीचे मिलते हैं कई सारे प्रोडक्ट।
- अलग-अलग वैरायटी एक ही जगह मौजूद।
- एक प्रोडक्ट के कई ब्रांड उपलब्ध।
- फैमिली के लिए मॉल में सभी साधन मौजूद।
- खाने के साथ छोटे बच्चों के लिए गेम पार्लर भी रहता है मौजूद।
- टी शॉप से लेकर रेस्टोरेंट की सुविधा।
- रेट में नहीं होता ज्यादा अंतर।
- कपड़ों, जूतों से लेकर इलेक्ट्रिॉनिक प्रोडक्ट उपलब्ध।
व्यापारियों के अनुसार हर साल करोड़ों रुपये का कारोबार केवल मॉल से होता है। जानकारों के अनुसार बीते फेस्टिव सीजन में मॉल व सुपर मार्केट से करीब 30 करोड़ का कारोबार हुआ है। इस साल व्यापारियों को 40 करोड़ रुपये से ज्यादा बाजार की उम्मीद है। dehradun@inext.co.in