राजधानी दून की ऐतिहासिक धरोहरों से लेकर सुंदर सड़कें छोटे-बड़े पार्क और पिकनिक स्पॉट्््स को नया आयाम देने के लिए एमडीडीए ने बीड़ा उठाया है. तमाम ऐतिहासिक धरोंहरों को डेवलप किया जा रहा है. इसी कड़ी में मालदेवता पिकनिक स्पॉट को डेवलप करने की योजना बनाई गई है.

-एमडीडीए ने मालदेवता झील के डेवलपमेंट के लिए बनाई योजना, झरने के सौंदर्यीकरण के साथ ही किए जाएंगे टूरिज्म से जुड़े कई वर्क

देहरादून (ब्यूरो): एमडीडीए ने अंग्रेजों के जमाने की करीब 20 फीट ऊंची इस झील और इससे लगे करीब 3 हजार स्क्वॉयर मीटर एरिया के ब्यूटीफिकेशन के लिए प्लान बनाया है। यहां पर अभी तक नेचुरल फॉल के अलावा कुछ नहीं है। गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां कुछ लोग यहां खाने-पीने का सामान लाकर फेंक देते हैं। आने वाले समय में मालदेवता पिकनिक स्पॉट का नजारा बदल जाएगा। खास बात यह है कि इस डेवलप होने के बाद पिकनिक स्पॉट से से जा रही ब्रिटिशकालीन कैनाल भी गंदगी से मुक्त हो जाएगी।

कई सुविधाओं से होगा लैस
मालदवेता नेचुरल फॉल की खूबसूरती अब कई गुना बढ़ जाएगा। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि मालदेवता झरने के प्राकृतिक स्रोत से ज्यादा छेड़़छाड़ नहीं की जाएगी। यहां पर लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को नहाने के लिए करीब 3 फीट गहरा और 100 फीट स्वीमिंग पूल बनाया जाएगा। इसके अलावा नेचुरल फॉल के आस-पास कैंटीन, पार्किंग, लॉन, गार्डन और रंग-बिरंगे फूल-पौधों की महक बिखरेगी। मालदेवता वाटर फॉल पर करीब साढ़े 3 करोड़ खर्च का अनुमान है।

बनाया जाएगा टैंकर रूट
एमडीडीए के मुख्य उद्यान अधिकारी एआर जोशी ने बताया कि मालदेवता में इस झरने से शहर के लिए पानी के लिए टैंकर भरे जाते हैं। इन टैंकरों के लिए अलग से रूट बनाया जाएगा। जिससे टूरिस्ट्स को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। घूमने के लिए पार्क का निर्माण किया जाएगा, जहां पर छायादार पेड़-पौधे और खुशबूदार रंग-बिरंगे फूलों की महक हर किसी को आकर्षित करेगी।

फैमली के संग आ सकेंगे घूमने
मालदेवता पिकनिक स्पॉट में नहाने के सिवाय कुछ भी नहीं है। यहां गर्मी में बड़ी संख्या में युवा नहाने को पहुंचते हैं। अधिकांश शराब पीकर यहां पर उत्पात भी मचाते हैं। कई बार पुलिस चालानी कार्रवाई करती है, लेकिन फिर भी कोई सुधार नहीं। पिकनिक स्पॉट होने के बाद भी यहां लोग फैमिली के साथ घूमने नहीं आते। लेकिन वाटर फॉल के ब्यूटीफिकेशन के बाद यहां पर लोग फैमली के साथ भी घूमने आ सकेंगे।

अब लगेगा एंट्री फीस
मालदेवता पिकनिक स्पॉट घूमने के लिए अब तक फ्री व्यवस्था थी, लेकिन अब ब्यूटीफिकेशन के बाद यहां पर भी एंट्री फीस ली जाएगी। डेवलप्ड एरिया को कवर्ड किया जाएगा। शाम को यहां गेट बंद हो जाएंगे। ऐसा करने के पीछे यहां आने वाले शरारती तत्वों की हैं, जो यहां पर शराब पीकर कूड़ा-कबाड़ा फेंक कर गंदगी फैला रहे हैं। इससे पूरा एरिया साफ-सुधरा रहेगा। एंट्री फीस से पिकनिक स्पॉट का मेंटेनेंस किया जाएगा।

योजना पर एक नजर
-नहाने के लिए 3 फीट गहरा और करीब 100 फीट लंबा स्वीमिंग बनेगा
-टूरिस्ट के सिटिंग अरेंजमेंटों का निर्माण किया जाएगा।
-ओपन एरिया को कवर्ड किया जाएगा।
-झरने की प्राकृतिक सुंदरता को और बढ़ाया जाएगा
-अब आ सकेंगे फैमली के साथ घूमने के लिए
-कैंटीन से भी मिलेगा युवाओं को रोजगार
-गंदगी होगी दूर, साफ-सुथरा दिखेगा पिकनिक स्पॉट
-चिल्ड्रंस के नहाने के लिए बनाया जाएगा स्वीमिंग पूल
-ऑरिजनल फॉल को यथावत रखा जाएगा, लेकिन कुछ आर्टीफीशियल वर्क भी होंगे


3.50
करोड़ से डेवलप होगा मालदेवता पिकनिक स्पॉट
3000
स्क्वॉयर मीटर में होगा डेवलपमेंट वर्क
100
फीट लंबा बनाया जाएगा स्वीमिंग पूल
50
हजार तक हर साल नहाने के लिए पहुंचते हैं मालदेवता में

मालदेवता पिकनिक स्पॉट के सौंदर्यीकरण के लिए योजना बनाई है। यहां नहाने के साथ ही अन्य सुविधाओं को भी विकसित किया जाएगा। जल्द ही पिकनिक स्पॉट नए स्वरूप में नजर आएगा। निर्माण कार्य को टेंडर अपलोड किया जा रहा है।
बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष, एमडीडीए

Posted By: Inextlive