अब चारों धामों में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में कोई भी यात्री न तो वीडियोग्राफी कर पाएगा न ही सोशल मीडिया के लिए रील बना सकेगा। चीफ सेक्रेटरी उत्तराखंड राधा रतूड़ी ने सभी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी व रील बनाने पर रोक लगा दी है। इसके लिए बाकायदा सचिव संस्कृति धर्मस्व व तीर्थाटन को व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया है।

देहरादून (ब्यूरो) अबकी बार चारधाम यात्रा उफान पर है। अब तक करीब 28 लाख यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जबकि, यात्रा शुरू हुए केवल 8 दिन हुए हैं। उम्मीद की जा रही कि इस बार जिस प्रकार से यात्रा में बूम दिख रहा है, सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकते हैं। यात्रा में उत्साह के साथ ही ये भी देखने में आ रहा है कि धामों के मंदिर परिसर में वीडियोग्राफी व सोशल मीडिया पर रील बनाने की होड़ मची हुई है, जिसका असर यात्रियों पर पड़ रहा है। इसको लेकर सरकार ने रोक लगा दी है। कहा गया है कि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन का यूज नहीं होगा। हालांकि, थर्सडे सुबह चीफ सेक्रेटरी ने मंदिर परिसर के 200 मीटर दायरे में मोबाइल फोन का प्रयोग प्रतिबंधित करने की बात कही थी। दोपहर में सीएम की बैठक के बाद मोबाइल फोन ले जाने को प्रतिबंधित नहीं करने का निर्णय लिया गया।

3 दिन रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद
यात्रा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में खोले गए ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर्स 17 से 19 मई के बीच 3 दिन तक बंद रहेंगे। टूरिज्म डिपार्टमेंट ने यात्रा के लिए पूर्व में रजिस्टर्ड हुए यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाजनक दर्शन कराए जाने को लेकर यह निर्णय लिया है। विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा न करें। पंजीकृत तिथियों पर ही धामों पर पहुंचे।

घनसाली बाजार में हंगामा
यात्रा पर पहुंचे यात्रियों को प्रशासन ने थर्सडे शाम चार बजे घनसाली में ही रोक दिया। इस पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। यात्रियों के वाहन रोके जाने से घनसाली हनुमान मंदिर से तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर नगर पंचायत कार्यालय तक करीब 2 किमी लंबा जाम लग गया। परेशान यात्रियों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आखिर में मजबूरन पुलिस को यात्रियों के वाहन छोडऩे पड़े।

500 से अधिक वाहन रोके
यात्रा में शुरुआती दिनों में ही यात्रियों की संख्या में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी जारी है। इसको देखते हुए प्रशासन ने ऋषिकेश में ही गंगोत्री व यमुनोत्री के यात्रियों को रोका। ऋषिकेश सहित यात्रा मार्ग पर करीब 500 से अधिक वाहन रोके गए हैं। चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी एसपी दून ग्रामीण लोकजीत ङ्क्षसह के मुताबिक गंगोत्री व यमुनोत्री जाने वाले करीब 200 वाहनों को ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में, 150 वाहनों को भद्रकाली, 125 बसों को चंबा व करीब 25 से अधिक वाहन छाम में भी रोका गया।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive