- दून में इस सीजन में अब तक नॉर्मल से 30 परसेंट कम बारिश

- 16 से 22 जुलाई के बीच 45 परसेंट कम बारिश हुई दर्ज

देहरादून,

भरपूर बारिश के सीजन में लगातार दूसरा वीक भी दून के लिए कम बारिश वाला साबित हुआ। 16 से 22 जुलाई के बीच सिटी में 76.7 मिमी बारिश हुई, जो नॉर्मल से 45 परसेंट कम है। इस सीजन में अब तक यानी 1 जून से 22 जुलाई तक 30 परसेंट कम बारिश हुई है। जुलाई के पहले हफ्ते में सिटी में नॉर्मल से 45 परसेंट ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी।

अब तक 390 मिमी बारिश

एक जून से लेकर 22 जुलाई तक दून में 390.1 मिली बारिश दर्ज की गई है। जो नॉर्मल से 30 परसेंट कम है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान सिटी में सामान्य तौर पर 556.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। 24 जून को मानसून एक्टिव होने के बाद से लेकर 1 जुलाई तक सिटी में बहुत कम बारिश दर्ज हुई थी। 2 जु़लाई से 8 जुलाई तक नॉर्मल से 45 परसेंट ज्यादा बारिश हुई। इन दौरान सामान्य रूप से दून में 94.3 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 137.2 मिमी बारिश हुई।

सेकंड-थर्ड वीक कम बारिश

- सिटी के लिए 9 जुलाई से 22 जुलाई तक के दो वीक बारिश के मामले में कमजोर रहे।

- 9 जुलाई से 15 जुलाई के बीच मात्र 47.6 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य रूप से इस दौरान 129.8 मिमी बारिश होती है।

- इस दौरान नॉर्मल से 63 परसेंट कम बारिश दर्ज की गई।

- 16 से 22 जुलाई के बीच सामान्य रूप से दून में 139.5 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार केवल 76.7 मिमी बारिश हुई।

- इस हफ्ते नॉर्मल से 25 परसेंट कम बारिश हुई।

थर्सडे को 13.5 मिमी बारिश

थर्सडे को दोपहर बाद तक दून में मौसम आमतौर पर साफ रहा। दोपहर बाद सिटी के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश हुई। करीब एक घंटे तक हुई इस बारिश की क्वांटिटी मौसम विभाग ने 13.5 मिमी बताई है। थर्सडे का सिटी का मैक्सिमम टेंप्रेचर 32.5 और मिनिमम टेंप्रेचर 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने फ्राइडे को आंशिक रूप से बादल छाये रहने और कुछ लोकेशंस में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

तीन जिलों में यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने फ्राइडे को तीन जिलों पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

कहां कितनी बारिश -मिमी में-

जिला एक्चुअल नॉर्मल अंतर -प्रतिशत

अल्मोड़ा 291.5 332.8 -12

बागेश्वर 779 332 134

चमोली 288.8 280.3 3

चम्पावत 304.1 556.9 -45

देहरादून 390.1 556.2 -30

पौड़ी 263.5 431.6 -39

टिहरी 291.1 361.2 -19

हरिद्वार 349.2 339.4 3

नैनीताल 411.0 579.2 -29

पिथौरागढ़ 710.3 627.2 13

रुद्रप्रयाग 409.3 565.0 -28

यूएस नगर 480.5 406.2 18

उत्तरकाशी 246.2 489.6 -50

Posted By: Inextlive