दून पुलिस ने प्रेमनगर में हुई लूट का खुलासा किया है। एक आरोपी को दबोचते हुए उससे 32 हजार की नगदी के साथ ही लूटी गई अंगूठी भी बरामद की है। जबकि दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

-सहारनपुर निवासी आरोपी पुलिस गिरफ्त में, हरियाणा निवासी दूसरा आरोपी अभी भी फरार

देहरादून, 7 अप्रैल (ब्यूरो)। पुलिस के मुताबिक थाना प्रेमनगर क्षेत्र में 20 मार्च को संगीता गुप्ता पत्नी विपिन कुमार गुप्ता निवासी निकट सिनर्जी हॉस्पिटल ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाए थे कि अभियुक्त विकास व उसके अन्य साथियों ने पीडि़ता के पति विपिन कुमार पर हमला कर पहने हुए सोने की ज्वेलरी छीन कर फरार हो गए थे। पीडि़ता की शिकायत पर प्रेमनगर में केस दर्ज किया गया। इसको देखते हुए एसएसपी ने अधिकारियों को घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। इसके बाद थानाध्यक्ष प्रेमनगर की ओर से कई टीमों का गठन किया गया।

सीसीटीवी कैमरों की मदद से मिली मदद
पुलिस टीमों ने इसको लेकर घटना से पहले और उसके बाद के तमाम इलाकों में मौजूद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। जिसमें पुलिस को दो आरोपियों का शामिल होना प्रकाश में आया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए सैटरडे को घटना में शामिल एक आरोपी विकास धीमान को एक अदद चाक़ू के साथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से घटना में लूटी गयी अंगूठी व अन्य आभूषणों के साथ 32 हजार रुपए भी बरामद किए। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके साथ घटना में एक अन्य आरोपी प्रकाश भी शामिल है। लेकिन, वह फरार है। गिरफ्तार आरोपी विकास धीमान ग्राम जाटोवाला थाना मिजऱ्ापुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। जबकि, फरार आरोपी अनित उफऱ् नित्ता पुत्र सुरेंदर निवासी ग्राम टापू माजऱी थाना बुडिय़ा जिला यमुनानगर हरियाणा शामिल है।
deharadun.@inext.co.in

Posted By: Inextlive