एक नशेड़ी ट्रेन से घायल, दूसरा उसे लूट भागा
देहरादून (ब्यूरो)। पुलिस के अनुसार 4 अप्रैल लक्कड़ घाट निवासी पप्पन पुत्र हरपाल ने एक लिखित तहरीर दी कि उनका बड़ा भाई प्रदीप के दून इंस्टीट्यूट के समीप रेलवे लाइन के पास ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया था। उनके साथ उनका दोस्त शंकर भी था। घटना के बाद शंकर उनके भाई प्रदीप के पैसे, स्मार्टफोन, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड चोरी कर भाग भाग गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने ट्यूजडे को लक्कड़ घाट से शंकर पुत्र स्व। धर्म सिंह निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी ऋ षिकेश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 3000 रुपये नकद, प्रदीप का आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया।
नशे के लालच में लूटा
पूछताछ में आरोपी शंकर ने पुलिस को बताया कि वह प्रदीप मंडे को लक्कड़ घाट से घूमते हुए खदरी में दून इंस्टीट्यूट के पास रेलवे पटरी पर पहुंचे। दोनों काफी समय से भांग, चरस, स्मैक का नशा करते आ रहे हैं। मंडे को दिन में भी दोनों ने रेलवे पटरी के पास बैठकर नशा किया। नशा करने के बाद दोनों जाने लगे तो ऋषिकेश की ओर जाने वाली ट्रेन आ गई। प्रदीप ट्रेन के किनारे से टकराकर पटरी किनारे गिर गया। यह देखकर पहले तो पहले तो घबरा गया, लेकिन नशे की तलब पूरी करने के लालच में उसने प्रदीप के पैसे, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ले लिया और फरार हो गया। शंकर ने बताया कि उसने मोबाइल फोन का सिम निकाल कर फेंक दिया और मोबाइल फोन हरिद्वार में सर्वानंद घाट के पास एक राह चलते व्यक्ति को बेच दिया। इस पैसे से उसने नशा खरीदा। इस घटना के बाद शंकर लगातार इधर-उधर भाग रहा था। आज सुबह वह अपना कुछ सामान लेने के लिए घर जा रहा था, ताकि कहीं और जा सके। चोरी का माल बरामद होने पर शंकर के खिलाफ दर्ज मामले में धारा-411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।