Dehradun News: जोगीवाला में ट्रैफिक कट बंद को लेकर स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी, सीएम से की शिकायत
देहरादून, (ब्यूरो): ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जोगीवाला में कट बंद किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। बाकायदा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मामले पर हस्तक्षेप की भी मांग की है। आरोप लगाए हैं कि कट बंद होने के कारण लोगों को लंबे फेरे लगाने पड़ रहे हैं। जिसका लोगों को नुकसान तक उठाना पड़ रहा है।
प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग
दरअसल, रक्षाबंधन के मौके पर 19 अगस्त को शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई थी। इसको देखते हुए दूसरे दिन एसएसपी दून सड़क पर उतरे। जहां उन्होंने जोगीवाला चौक के करीब दो कट बंद करवा दिए। इनमें एक कट कैलाश हॉस्पिटल के सामने और दूसरा जोगीवाला पुलिस चौकी की कुछ दूरी पर मौजूद है। पुलिस की ओर से बंद किए गए कट अब तक खोले नहीं गए हैं। जिस कारण लोगों को लंबे फेरे लगाने पड़ रहे हैं। इसको लेकर अब लोगों में नाराजगी है। आरोप हैं कि पुलिस के इस निर्णय से स्थानीय लोगों को अपने घर, ऑफिस व कार्यस्थल पर आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष भट्ट ने प्रशासन से इस समस्या के समाधान किए जाने की मांग की है। कहा है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कुछ मुख्य कट बंद कर दिए गए हैं। जिससे जाम की समस्या और ज्यादा बढ़ गई है। फ्लाईओवर के नीचे कट बंद होने के कारण वाहन चालक गलत दिशा में गाड़ी चलाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। कहा, ये निर्णय समय और धन की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं है। जबकि, इससे लोगों को लंबी दूरी भी तय करनी पड़ रही है।
स्थानीय लोगों ने सुझाव दिए हैं कि जोगीवाला चौक पर रेड लाइट लगाई जाए और चौक का चौड़ीकरण करने के साथ इस पर परीक्षण किया जाए। जिससे सिटी के अन्य चौराहों की तर्ज पर जोगीवाला चौक पर भी ट्रैफिक व्यवस्थाएं बेहतर हो सकती हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अपनी शिकायत को सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 पर भी दर्ज करा सकते हैं। कहा, समस्या का समाधान न किया गया तो स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से भी मुलाकात करेगा। dehradun@inext.co.in