नन्ही रोशनी बोली, थैंक्यू डीएम मैम, मां के भी छलके आंसू
- डीएम ने दिलवाया कांवली रोड निवासी 5 साल की रोशन को एडमिशन
- कॉपी-किताब का भी किया इंतमाम, प्राइवेट स्कूल जाएगी 5 साल की रोशनी
मंडे को आयोजित जनसुनवाई में रोशनी की मां कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान पिछली जनसुनवाई में कांवली रोड निवासी रजनी डीएम के समक्ष उपस्थित हुई और कहा कि वह घरों में साफ-सफाई करती है। जबकि, उनके पति चूड़ी बेचने के काम करते हैं। रजनी ने डीएम से कहा कि वह अपनी बेटी रोशनी को प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिलाना चाहते हैं, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। रजनी की भावना को समझते हुए डीएम सोनिका ने शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत रोशनी का दाखिला करवा दिया। इससे पहले भी डीएम ने कई मामलों में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपनी सामान्य जिम्मेदारी से हटकर कदम बढ़ाए।
107 शिकायत की गई दर्ज
जनसुनवाई में 107 शिकायत दर्ज की गईं। अधिकतर प्रकरण भूमि विवाद, अतिक्रमण, आपसी विवाद के पाए गए। इसके अलावा सड़कों की मरम्मत, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, स्ट्रीट लाइट के असमय जलने संबंधी मामले भी डीएम के सामने पहुंचे। डीएम ने संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के लिए अधिकारियों को कहा। वहीं, डीएम ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन 1905 पर आई शिकायतों का वह अपने स्तर से निस्तारण करें।
dehradun@inext.co.in