दून में हल्की बारिश बढऩे की संभावना
देहरादून ब्यूरो। संडे को दून में सुबह मौसम साफ रहा, लेकिन बाद में पूरे दिन बादल छाये रहे। हालांकि बारिश नहीं हुई, लेकिन बादलों के कारण टेंपरेचर नॉर्मल से कम बना रहा। मौसम विभाग ने मंडे को आमतौर पर बादल छाये रहने और शाम को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य में भी कई जगहों में हल्की से मध्यम बारिश होने या तेज बौछारें पडऩे की संभावना है।
कई जगहों पर बारिशसंडे को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश नहीं हुई, लेकिन कुछ जगहों पर खासकर ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में इस दौरान हल्की बर्फबारी हुई।
मानसून कुछ दिन लेट
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में इस बार मॉनसून आने में एक या दो दिन की देरी हो सकती है। उत्तराखंड में मॉनसून पहुंचने की सामान्य तिथि 20 से 22 जून के बीच है। इस बार यह मॉनसून 24 जून तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। पिछले वर्षों का अनुभव बताता है कि मौसम विभाग मॉनसून के पहुंचने में कुछ दिन लगने की संभावना जताता है, लेकिन अचानक मॉनसून पहुंचने की घोषणा कर दी जाती है।