जान से भरी हॉस्पिटल की व्यवस्था
देहरादून, ब्यूरो:
दून हॉस्पिटल की आईपीडी बिल्डिंग में चार लिफ्ट हैं, जिससे पेशेंट को पांचवी मंजिल तक ले जाने में आसानी हो। यहां वार्ड नंबर 16 के बगल में ही लिफ्ट को रिपेरिंग के नाम पर निकाल दिया है। 7 दिन बाद भी यह लिफ्ट खुली है।
व्हील चेयर भी खराब
दून हॉस्पिटल की आईपीडी में भर्ती पेशेंट को जांच के लिए न्यू ओपीडी बिल्डिंग में जाना होता है। जिसके लिए पेशेंट को व्हील चेयर या स्ट्रेचर से ले जाना होता है। इस बीच यहां बीच में पांच रोड पड़ती हैं। जहां से लगातार आवाजाही होती है। लेकिन, जिन व्हील चेयर में ले जा रहे हैं उसने टायर में ट्यूब तक नहीं हैं। ऐसे में पेशेंट को ले जाना काफी दिक्कत भरा है।
तीमारदारों को चाहिए कि वे हॉस्पिटल स्टाफ से व्हील चेयर मांगे। अगर कोई व्हील चेयर खराब है तो इस विषय में स्टाफ से कहें। लिफ्ट को जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ। केसी पंत, एमएस