Dehradun News: तीन बार के लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित
देहरादून, ब्यूरो: मंगलवार रात को 11 बजे के बाद शहर में खुल रहे बार और पब के खिलाफ डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में औचक छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दौरान शहर के तीन बार में निर्धारित समय के बाद भी ग्राहकों को शराब परोसे जाने की शिकायतें हैं। इधर, डीएम के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी ने फिलहाल तीनों बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए न केवल निलंबित कर दिया है। बल्कि, बार संचालकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर दी गई है।कार हादसे के बाद जागा प्रशासन
सोमवार रात को ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार इनोवा कार कंटेनर से जा टकराई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हादसा इस कदर भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने मंगलवार देर रात निर्धारित समय के बाद खुल रहे बार और पब के खिलाफ अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि देर रात बार और पब में आसानी से मिल रही शराब हादसों की वजह बन रही हैैं।पांच टीमों ने की छापेमारी
निर्धारित समय के बाद ग्राहकों को शराब परोस रहे बार और पब के खिलाफ अभियान चलाने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था। खास बात यह है कि छापेमारी के आखिरी समय तक टीम को छापेमारी कहां और कब करनी थी, इसकी भनक तक नहीं लगी। डीएम के नेतृत्व में कैंप कार्यालय से टीमों को देर रात करीब 11 बजे रवाना किया गया। इस दौरान डीएम खुद टीमों की मॉनीटरिंग करते रहे। इसी क्रम में देर रात करीब दो बजे तक छापेमारी अभियान चला। अचानक चले इस छापेमारी से पूरे शहर में हड़कंप मच गया।तीन बार में परोसी जा रही थी शराब छापेमारी अभियान के दौरान जाखन स्थित रॉल्फ क्लब टेडी बॉय बार रात 12 बजे तक खुला मिला। इसी तरह 11.22 पर छापेमारी के दौरान किशननगर चौक स्थित ब्रिस्टल बार और 11.45 तक राजपुर रोड स्थित रियोन टुकड़ा बार यू एंड जी फऊड बेवेरज खुला पाया गया। जहां ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। रियोन टुकड़ा बार में छापेमारी के दौरान बार में टीम के साथ भी अभद्रता भी की गई। जिस पर डीएम ने बार संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के निर्देश दिए।
आबकारी नीति 2024 के तहत बार खुलने का समय सुबह 11 से रात 11 बजे तक निर्धारित है। लेकिन, तय समय के बाद भी बार और पब खुले होने की शिकायत मिल रही थी। जिस कारण यह अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन बार तय समय के बाद भी खुले मिले। तीनों ही बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है।-सविन बंसल, डीएम, दून.
dehradun@inext.co.in