क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से आयोजित किए गए रोजगार मेले में महिलाओं ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। थर्सडे को आयोजित हुए मेले में 32 युवाओं का विभिन्न कंपनियों में सिलेक्शन हुआ। खास बात यह है कि इनमें से 28 एप्लीकेंट पुरुष हैैं जबकि महिलाएं केवल 4। जिसमें से 28 पुरुष शामिल हैं जबकि 4 महिलाएं सिलेक्ट हो पाई। खास बात ये है कि होटल मैनेजमेंट जैसे प्रोफेशन के लिए आवेदन तक ही नहीं आया।

देहरादून (ब्यूरो)। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से सर्वे चौक स्थित सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन हुआ। जिसमें तमाम कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ ही 232 युवा बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया। सुबह दस बजे से लेकर दोपहर तक सेवायोजन मुख्यालय में आयोजित हुए रोजगार मेले में बेरोजगारों के पहुंचने की खासी उम्मीद थी, लेकिन युवाओं में खास उत्साह नहीं दिखा। कोविड एसओपी के अनुपालन के तहत कंपनियों व नियोजकों की ओर से इंटरव्यू किए गए।

232 में से 32 ही सिलेक्ट हो पाए
चयनित 64 बेरोजगारों में से 32 सेकंड राउंड के इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट किए गए। जबकि 32 का फाइनल राउंड के लिए सिलेक्शन किया गया। फाइनल सिलेक्शन में से केवल 4 ही महिलाएं शामिल हो पाईं और बाकी 28 पुरुष सिलेक्ट हुए। सेवायोजन अधिकारियों के अनुसार जिनका सिलेक्शन सेकंड राउंड इंटरव्यू के लिए हुआ है, उन्हें जल्द बुलाकर फाइनल राउंड के लिए सिलेक्ट कर दिया जाएगा। जिन्हें कुछ फॉर्मलिटीज पूरी करनी बाकी हैं।

इन जॉब्स के लिए इंटरव्यू
-सेल्स एग्जिक्यूटिव
-डिलीवरी ब्वॉय
-एचआर
-फील्ड सेल्स एग्जिक्यूटिव
-सेल्स एसोसिएट
-ऑपरेशनल एसोसिएट्स
-हाउस कीपिंग
-स्टॉफ नर्स
-टीम मेंबर

147 पद, पहुंचे थे 232 आवेदक
माना जा रहा है कि कोविडकाल में रोजगार का संकट युवाओं के सामने आया। इसके चलते क्षेत्रीय सेवायोजन कार्याल की मदद से रोजगार मेले में पहुंची तमाम कंपनियों व नियोजकों ने 147 पदों पर मेले में बेरोजगारों को बुलाया था। लेकिन, इसके एवज में केवल फाइनल राउंड के लिए केवल 32 का ही चयन हो पाया। इसमें भी होटल मैनेजमेंट के लिए कोई आवेदक नहीं पहुंचे।

Posted By: Inextlive