दून में लैपर्ड का आतंक, दहशत में लोग
देहरादून (ब्यूरो) जिस प्रकार से वन विभाग को लगातार सिटी के तमाम इलाकों से लैपर्ड दिखने की सूचनाएं मिल रही हैं। उसको देखते हुए विभाग की टीमें लगातार हर तरफ दौड़ रही हैं। जैंतनवाला व संतला देवी क्षेत्र से बीते तीन दिनों से गुलदार की चहलकदमी की सूचना मिल रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जंगल से सटे क्षेत्र में शाम को अक्सर गुलदार के गुर्राने की आवाज आ रही है। साथ ही घाटी क्षेत्र में लोग गुलदार देखे जाने का भी दावा कर रहे हैं। जिस पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने रात्रि गश्त बढ़ा दी है। क्षेत्रवासियों को सतर्क करते हुए जंगल में कॉम्बिंग की जा रही है।
गश्त टीम से स्पेशलिस्ट भी मौजूद
वन कर्मियों की गश्त आईटी पार्क के आसपास डांडा लखौंड, धोरण, सोंधोवाली, कैनाल रोड आदि क्षेत्रों में जारी है। बीते माह सुंधोवाली में 12 वर्षीय बालक पर लैपर्ड ने हमला कर दिया था। जिसके बाद से ही आसपास के कई क्षेत्रों में लैपर्ड देखे जाने का दावा किया गया। रायपुर वन रेंज के क्षेत्राधिकारी राकेश नेगी के मुताबिक टीम डांडा लखौंड समेत आसपास के क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है। लेकिन, अभी तक कहीं भी लैपर्ड नजर नहीं आया। थर्सडे रात को आईटी पार्क से कैनाल रोड के बीच स्थिति वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कांङ्क्षबग की गई। लैपर्ड मिलते ही उसे ट्रैंकुलाइज कर दिया जाएगा। इसके लिए गश्त टीम के साथ स्पेशलिस्ट भी शामिल किए गए हैं।
-चीड़ोवाली
-आईटी पार्क
-झाझरा
-मालसी
-कांवली रोड
-संतला देवी
-डालनवाला
-नेशविला रोड
-मोहनी रोड
-सिंगली गांव
-सुंधोवाली
-पटेलनगर
-जंैतनवाला