मंडी में सब्जियों व फ्रूट्स के दामों में मामूली उतार-चढ़ाव बताया जा रहा हो. लेकिन रिटेलर्स के जरिए घर-घर पहुंचने तक इनके दाम पहुंच से पार हो जा रहे हैं.

-सब्जी-फलों के दाम छू रहे आसमान
-सेब के दाम 160 रुपए से शुरू, संतरा 80 तक

देहरादून, 11 अप्रैल (ब्यूरो) :
सब्जी मंडी में नींबू के दाम करीब 120 रुपए प्रति केजी बताए गए हैं। वहीं, गली-मोहल्लों में पहुंचने वाले नींबू के दाम 200 रुपए प्रति केजी यानि 50 रुपए पाव तक पहुंच गया है। हाल, ऐसा ही बाकी सब्जियों व फ्रूट्स के दामों का भी है। इधर, मंडी प्रशासन का कहना है सब्जी मंडी में सब्जियां के दामों में आमतौर पर मामूली उछाल है, रिटेलर्स के दामों से यहां फर्क देखने को मिल रहा है।

सब्जियों के दाम
आलू--20
प्याज--20
टमाटर--30
लौकी--30
भिंडी--60
तोरी--50 से 100
गाजर--30
गोभी--30
बंद गोबी--30
शिमला मिर्च--30
फ्रैैंच बीन--40
हरी मिर्च--30
नींबू--200
करेला--50
खीरा--30
मूली--20
(कीमत प्रति केजी रुपए में.)

फ्रूट्स के दाम
केला--70
आम--60 से 100
पपीता---40 से 60
मौसमी--60
सेब--160
संतरा--80 से 100
अंगूर --60 से 80
चीकू--40 से 50
नारियल पानी--60
तरबूज--30
(कीमत प्रति केजी रुपए में.)

लगातार बढ़ रहे दाम
दून सिटी में सब्जियों व फ्रूट्स के दामों कोई पहली बार उछाल देखने को नहीं मिल रहा है। अक्सर, ऐसी बढ़ोत्तरी सामने आ ही जाती है। जबकि, माना जाता है कि सब्जियां व फ्रूट्स के यही वह सीजन होता है। जिसमें इनके दाम स्थिर रहते हैं। लेकिन, इसके बाद भी सब्जियों व फ्रूट्स के दामों में उतार-चढ़ाव आ रहा है। यही कारण है कि लोग सब्जियों व फ्रूट्स के दामों को देखकर ही खरीदारी कर रहे हैं। सब्जी मंडी के सचिव विजय थपलियाल का कहना है कि निरंजनपुर मंडी में सब्जियां व फ्रूट्स के दामों में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। यह बढ़ोत्तरी इस सीजन में हर वक्त दर्ज की जाती है।


तो रिटेलर्स कर रहे दामों का खेल
सब्जियां व फलों के दामों में जितना भी उछाल दर्ज किया जा रहा है। उसमें रिटेलर्स व बीच बिचौलिया बड़ी वजह हैं। गली-मोहल्लों व घरों तक पहुंचने के बाद इनके दाम बढ़ जाते हैं। उदाहरण के तौर पर मंडी में नींबू 120 रुपए प्रति केजी बिक रहा है। घरों तक पहुंचने के बाद नींबू के दाम 200 पहुंच गए हैं। तोराई जहां मंडी में 40 रुपए प्रति केजी बिक रहा है। वहीं, छह नंबर पुलिया सब्जी मंडी में तोराई 100 रुपए तक बिक रही है।

Posted By: Inextlive