कल तक छाई थी खामोशी, अब दिखने लगा गुलजार
देहरादून (ब्यूरो) : राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फ्राइडे से लीजेंड्स क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है। जिसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यकीनन, जैसे ही इस आयोजन को लेकर दूनवासियों को जानकारी मिली, सबके चेहरों पर रौनक दौड़ पड़ी। स्टेडियम के बाहर लोग नजर आने लगे। ग्राउंड तक दूर-दूर से लोग टिकटों की इनक्वायरी के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं, स्टेडियम के आसपास बंजर नजर आने वाले इलाकों की साफ-सफाई भी हो रही है। स्थानीय व्यापारियों की भी दुकानें सज चुकी हैं। जहां खिलाडिय़ों के नाम की टी-शर्ट, कैप जैसे क्रिकेट की सामग्रियां बिकनी शुरू हो गई हैं। वहीं, मैच को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए हैं।
मैच को लेकर उत्साह
मैच को लेकर दूनाइट्स की खुशी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग लीजेंड्स टी-20 मैच के एक दिन पहले से ही स्टेडियम में इनक्वायरी के लिए पहुंच रहे हैं्। हालांकि, लोगों का कहना है कि दून में स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल और वल्र्ड कप जैसा कोई भी मैच न होने से वे निराश और मायूस हैं। इसके लिए कई लोग सरकार को जिम्मेदार मान रहे हैं।
देशभर में खेले जाने हैं 19 मैच
22 दिनों तक चलने वाली लीजेंड्स क्रिकेट लीग 18 नवंबर से शुरू हो गए है। जिसका लास्ट मैच 9 दिसंबर को होगा। इस प्रकार से क्रिकेट मैच में कुल 19 मैच खेले जाएंगे। ये मैच दून के अलावा चार अन्य स्थानों रांची, जम्मू, विजाग और सूरत शामिल हैं।
24 नवंबर शाम 6:30 बजे मणिपाल टाइगर बनाम भीलवाड़ा किंग्स
25 नवंबर शाम 6:30 बजे इंडिया कैपिटल बनाम साउदर्न सुपरस्टार
26 नवंबर शाम 3:30 बजे गुजरात टाइटन बनाम अर्बन राइजर
ये लीजेंड्स प्लेयर्स होंगे शामिल
लीजेंड्स क्रिकेट लीग में भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे। जिसमें गौतम गंभीर, इरफान पठान, यूसुफ पठान, तिलक रत्ने, दिलशान, पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, केवी पीटरसन, दिलहार फर्नांडो, हाशिम अमला, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, रॉबिन उथप्पा, ऐरॉन फिंच, अशोक डिंडा, रॉस टेलर, सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, प्रज्ञान ओझा जैसे नामी चेहरे खेलते हुए नजर आएंगे।
स्टेडियम के बाहर का हाल
लीग के आयोजन के लिए जहां स्टेडियम तैयार है। वहीं, स्टेडियम के बाहर अव्यवस्थाएं यथावत बनी हुई हैं। मसलन, स्टेडियम के गेट के बाहर ही सड़क किनारे गड्ढे आसानी से देखे जा सकते हैं। मेन गेट से जाने वाले रास्ते पर बनाए गए टॉयलेट के भी हाल बदहाल हैं।