Dehradun News: लेफ्ट टर्न बन रही नई मुसीबत
देहरादून,(ब्यूरो): अब तक आपने सुना होगा कि पुलिस नो पार्किंग, रैश ड्राइविंग, विदआउट हेलमेट पर चालान करती है। लेकिन, अब दून सिटी में सड़कों पर रॉन्ग साइड और लेफ्ट टर्न भी नई मुसीबत खड़ी हो रही है। पुलिस का मानना है कि लाख कोशिशों के बावजूद भी वाहन चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में मजबूर होकर पुलिस को रॉन्ग साइड और लेफ्ट टर्न के खिलाफ भी कार्रवाई करनी पड़ी है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने एक दिन पहले एक दिन में अकेले लेफ्ट टर्न मामले में 60 चालान काटे। इस दौरान ये भी नसीहत दी कि भविष्य में लेफ्ट टर्न नियम का उल्लंघन किया तो सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
लेफ्ट टर्न से पुलिस परेशान
दरअसल, दून सिटी में ट्रैफिक व्यवस्था किसी चैलेंज से कम नहीं है। आउट ऑफ कंट्रोल होते जा रहे ट्रैफिक ने पुलिस के नाक में दम किया हुआ कहें, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। सच्चाई ये है कि राज्य गठन से लेकर अब तक शहर में सैकड़ों की तादात में पुलिस या फिर ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक्सपेरीमेंट्स किए जा चुके हैं। लेकिन, इसके बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, इस दौरान लगातार पुलिस प्रयासरत है। बावजूद इसके सफलता नहीं मिल पा रही है। इस बीच पुलिस ने अपने सर्वे में पाया कि लेफ्ट टर्न भी ट्रैफिक में सबसे बड़ी बाधा डाल रही है। इसी को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने अब लेफ्ट टर्न में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का खास अभियान चलाया हुआ है। हालांकि, इस अभियान के दौरान ट्रैफिक वॉयलेशन के अन्य मामलों में भी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन, इसमें ज्यादातर पुलिस को फोकस लेफ्ट टर्न को लेकर है।
26 सितंबर को हुए चालान
लेफ्ट टर्न बाधित करना--60
नो पार्किंग--42
बिना हेलमेट--49
रैश ड्राइविंग--24
रॉन्ग साइड--18
ट्रिपल राइडिंग--13
विदआउट नंबर प्लेट--20
अदर--83
60 के चालान काटे
एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर का कहना है कि अक्सर देखने में आ रहा है कि लेफ्ट टर्न खाली न होने या फिर बाधित करने का असर सीधे तौर पर ट्रैफिक पर पड़ रहा है। थर्सडे को पुलिस ने शहर के तमाम इलाकों में निरीक्षण किया। पाया कि लेफ्ट टर्न बाधित हैं। यही कारण है कि पुलिस ने 60 वाहनों के चालान काटे। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक जहां पर सड़कें संकरी हैं, वहां पर भी वाहन चालकों या फिर अन्य टेंप्रेरेरी अतिक्रमण के कारण लेफ्ट टर्न बाधित किया गया है। जिससे बड़े वाहनों को गुजरने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजी इलाकों में ज्यादा दिक्कत
-प्रिंस चौक
-तहसील चौक
-सहारनपुर चौक
-धर्मपुर
-कांवली रोड
-राजपुर रोड
नो पार्किंग बड़ी प्रॉब्लम
नो पार्किंग के खिलाफ कई बार अभियान चलाए जाने के बाद भी वाहन चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि आए दिन पुलिस की ओर से लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद भी नो पार्किंग में वाहन पार्क करने की समस्या कम नहीं हो रही है। यही कारण है कि हाल में ट्रैफिक पुलिस ने डायरेक्ट्रेट नया प्रस्ताव भेजा है। जिसमें एक दर्जन क्रेन की मंजूरी मांगी गई है। पीपीपी मोड से संचालित होने वाले इन क्रेन से नो पार्किंग में खड़े वाहनों को टो कर ले जाएगा। बदले में वाहन चालक को भारी भरकम जुर्माना भी अदा करना होगा। दून ट्रैफिक पुलिस को डायरेक्ट्रेट से क्रेन की मंजूरी का इंतजार बाकी है।