कुख्यात चादर गैंग का लीडर दबोचा
देहरादून (ब्यूरो)। राजूदास की दून पुलिस को पिछले 5 वर्षोंं से तलाश थी। राजूदास के नेतृत्व में इस गैंग ने 2018 में रानीपुर मोड़ हरिद्वार में प्राइम एप्पल शोरूम से लाखों रुपये मूल्य के मोबाइल, लैपटॉप और आईपैड पर हाथ साफ कर दिया था। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस गैंग ने उत्तराखंड में भी कई अन्य मोबाइल और लैपटॉप शो रूम में चोरी की है। इसके अलावा गिरोह पूरे देश में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। आयुष अग्रवाल के अनुसार घोड़ासन गैंग या चादर गैंग जिस शो रूम को निशाना बनाता था, पहले उसे चादर से ढंक देता था और उसके बाद इत्मीनान से चोरी करता था। चोरी किया गया माल यह गैंग नेपाल ले जाकर बेच देता था, जहां ये मोबाइल सर्विलांस में नहीं आ पाते थे।
अब तक की सबसे बड़ी सफलता
एसटीएफ बीते डेढ़ महीने में 20 कुख्यात इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार घोड़ागैंग या चादर गैंग पर का पर्दाफाश हाल के दिनों की सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया कि पिछले एक माह से घोड़ासन गैंग के सदस्यों पर एसटीएफ की लगातार नजर थी। इस गैंग के सदस्य गिरोह बनाकर अलग-अलग राज्यों के बड़े शहरों में जाते हैं। शहर के बाहर होटल किराए पर लेते हैं। रेकी करते हैं और उसके बाद रात में उस शोरूम के बाहर चादर लगाकर गिरोह के सदस्य खड़े होते हैं। चादर की आड़ में एक सदस्य शोरूम का शटर उठाकर अन्दर जाता है और कीमती मोबाइल फोन, लैपटॉप चोरी करता है।
मुखबिर किए थे एक्टिव
राजूदास की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ टीम ने उसके घर घोड़ासन में मुखबिर सक्रिय किये थे। सूचना मिली कि गिरोह महाराष्ट्र में कोई बड़ी घटना को करने के लिये गया है। सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम महाराष्ट्र रवाना की गई, जहां शिरडी में राजूदास को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी गैंग के 6 अन्य सदस्य भी शिरडी मे अलग अलग ठहरे हैं। वे यहां किसी बड़ेे शोरूम की तलाश में आये हैं। इस पूछताछ का ब्योरा एसटीएफ टीम ने थाना शिरडी महाराष्ट्र पुलिस को दिया, जिसके आधार पर शिरडी थाना पुलिस द्वारा अन्य 6 सदस्यों को गिरप्तार कर लिया।
राजूदास पुत्र मुसाफिर निवासी घोड़ासन थाना घोड़ासन जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी बिहार। उम्र 38 वर्ष।
आपराधिक इतिहास
राजूदास के गैंग ने कई राज्यों में मोबाइल और लैपटॉप शोरूम में चोरी की है। जिसकी तस्दीक की जा रही है। 27 जनवरी 2018 को इस गिरोह ने रानीपुर मोड़ हरिद्वार में संजीव कुमार के एप्पल स्टोर का शटर तोड़कर एप्पल कम्पनी के मोबाइल, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चोरी किये थे, जिनकी कीमती लगभग 40 लाख रुपये थी। इस गैंग को ट्रैस करने में उत्तराखंड एसटीएफ के निरीक्षक अबुल कलाम की विषेष भूमिका रही। उन्होंने अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर गैंग के सदस्यों को चिहिन्त किया और आखिरकार गैंग लीडर को गिरफ्तार किया गया।