दून के कॉलेजों में छात्र संघ चुनावों को लेकर हलचल शुरू हो गई है हालांकि छात्र-संघ चुनाव की अब तक डेट डिक्लेयर नहीं हुई है. कॉलेज में छात्र नेता वोट जुटाने की हर कोशिश में जुटे हैैं.


देहरादून,(ब्यूरो): दून के कॉलेजों में छात्र संघ चुनावों को लेकर हलचल शुरू हो गई है, हालांकि छात्र-संघ चुनाव की अब तक डेट डिक्लेयर नहीं हुई है। कॉलेज में छात्र नेता वोट जुटाने की हर कोशिश में जुटे हैैं। छात्र नेताओं व गुटों ने चुनाव प्रचार भी शुरू हो कर दिया है। बीते साल दून के पांच बड़े कॉलेजों में 16 हजार से ज्यादा स्टूडेंट वोटर थे। इस वर्ष भी इतने ही वोटर रहने की अनुमान है, जिसे देखते हुए स्टूडेंट्स लीडर अपनी तैयारी में जुटे हैं। वे स्टूडेंट के मुद़दों पर चर्चा कर रहे हैं।स्टूडेट देखेंगे मुद्दे


दून के पांच बड़े सरकारी कॉलेजों में डीएवी पीजी कॉलेज, डीबीएस पीजी कॉलेज, एमकेपी पीजी कॉलेज, एसजीआरआर पीजी कॉलेज और रायपुर डिग्री कॉलेज में चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैैं। स्टूडेंट्स लीडर स्टूडेंट्स की समस्याओं और मुद्दों पर बात कर रहे हैैं। वहीं, स्टूडेंट्स भी अपनी समस्याओं को लेकर समाधान की मांग करते दिख रहे हैैं। इस विषय में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने स्टूडेंट्स से बात की तो अलग-अलग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने खुलकर अपनी समस्याएं बताई। और इनका समाधान करने वाले स्टूडेंट लीडर को ही आगे बढ़ाने की बात कही।कॉलेजों पर एक नजर

कॉलेज - स्टूडेंट्स - बीते साल वोटर्सडीएवी - 12000 - 9083एमकेपी - 2400 - 1986डीबीएस - 2350 - 1780एसजीआरआर - 1652 - 1392रायपुर डिग्री कॉलेज- 1500 - 1223ये रहेंगे मुद्दे-कॉलेज में स्टूडेंट को एडमिशन में सहयोग।- कॉलेज में समय पर सफाई होना।- कैंटीन में व्यवस्था ठीक करना।- क्लासेस में कुर्सियां और बेंच की व्यवस्था।-कॉलेज में कई कोर्सेस को शुरू करने की जरूरत।- एसजीआरआर में बीए, बीएससी, एमए व एमएससी के कोर्स हों शुरू।- पीजी कॉलेज के स्टूडेंट के लिये गल्र्स हॉस्टल की हो व्यवस्था।-एग्जाम के रिजल्ट में लगातार हो रही गल्तियों पर लगे रोक।- समय से स्टूडेंट के रिजल्ट हों जारी।-कॉलेज में खेलों व अन्य गतिविधियों को दिया जाए बढ़ावा।-स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रिक बस व रोडवेज पास की मिले सुविधा।- कॉलेज में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का क्रेडिट दिलाना।- कॉलेज लाइब्रेरी और लेबोरेट्री की व्यवस्था हो दुरुस्त।

छात्रसंघ चुनाव ना सिर्फ स्टूडेंट नेताओं के लिए एक राजनीतिक मंच का काम करता है। बल्कि, स्टूडेंट्स की आवाज कॉलेज प्रशासन तक पहुंचे, इसके लिए भी कारगर मंच है। हमारे मुद्दे सदैव शिक्षा को लेकर रहे हैं और इस वर्ष के छात्रसंघ चुनाव में भी हमारा बड़ा मुद्दा शिक्षा है। राहुल जुयाल, स्टूडेंटस्टूडेंट के एग्जाम के रिजल्ट कई गल्तियों के कारण समय पर जारी नहीं होते हैं, जिसका असर सीधा स्टूडेंट पर पड़ता है। इनमेें त्रुटियों पर रोक लगा कर समय से रिजल्ट जारी किया जाए। इसके साथ ही कॉलेज में और विषय जोडऩे और खेलों व अन्य गतिविधियों में बढ़ावा देने पर हमारा फोकस रहेगा.:- बलवीर कुंवर, स्टूडेंटकॉलेज में गल्र्स के लिए सुरक्षा की व्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। जिसमें सुधार लाने की जरूरत है। एडमिशन को लेकर हमेशा परेशानी बनी रहती है। ऐसे में कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया सामान्य हो। सीट की संख्या भी बढ़ाए जाने की जरूरत है। स्टूडेंट्स को दलगत राजनीति से दूर रखने की जरूरत हैं। सुमित भुल्लर, पूर्व स्टूडेंट स्टूडेंट को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का क्रेडिट दिलाने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है। प्लेसमेंट सेल को सशक्त बनाना होगा, ताकि स्टूडेंट को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकें। छात्रसंघ के बजट का पारदर्शी उपयोग और समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने की व्यवस्था की जाए।
ऋषभ मल्होत्रा, स्टूडेंट
डीएवी कॉलेज व अन्य कॉलेज के 20 किलोमीटर के दायरे से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए इलेक्ट्रिक बस व रोडवेज की बसों का फ्री पास बनाने की सुविधा हो। जिससे दूर-दूर से कॉलेज पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को पास की सुविधा होने पर ज्यादा किराया न देना पड़ा।गोविन्द रावत, स्टूडेंट

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive