चौतरफा केबल्स से घिरा किशन नगर क्षेत्र
-बिजली के खंभों पर लटक रहीं केबल्स
- खंभों पर लगी इलीगल केबल्स पर कोई कार्रवाई नहीं
ये होती है परेशानी
बिजली के खंभे केबिल से लटके पड़े होने से कई बार विद्युत विभाग के ही कार्मिकों को पोल पर काम करने के दौरान खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। केवल बिजली कर्मी ही नहीं, कई बार झूलते तारों से वाहन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इसके अलावा तारों के जाल से शहर की खूबसूरती पर भी दाग लग रहा है। इन वायर्स से खम्भों की सुरक्षा भी खतरे में बताई जा रही है।
राजेंद्रनगर
बल्लूपुर
यमुना कॉलोनी
खुृड़बुड़ा
तिलक रोड
कांवली रोड
गोविंदगढ़
बल्लीवाला
सीमाद्वार
बसंत विहार
खंभों पर लटक रहीं इलीगल केबल्स
बिजली के पोलों पर को ऊर्जा निगम प्रमिशन देता है, लेकिन किस किस कंपनी की केबल्स को परमिशन दी गई है, इसकी डिटेल्स जानकारी डिवीजनों से लेकर मुख्यालय तक किसी के पास कंपाइल नहीं है। कंपाइल डाटा न होने और परमिशन को लेकर ठोस कार्रवाई न किए जाने से खंभों पर इलीगल केबल्स लगाई जा रही है, जिससे खंभे तारों से भरे पड़े हैं।
कई जगहों पर तारों का गुच्छा सड़क पर लटक बिखरा पड़ा है, जिनसे कई बार दोपहिया वाहन चोटिल हो गए हैं। ऊर्जा निगम के अधिकारियों का कहना है कि कहीं पर लटकी केबल्स की शिकायत मिलती है तो उसे ठीक कराया जाता है। हालांकि आज तक किसी भी केबल्स पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बिजली के खंभों पर तारें जगह-जगह लटकी हुई हैं, जिनसे दुर्घटनाएं हो रही है। इसके लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए।
वीडी कुडिय़ाल
शहर में बिजली के खम्भों पर अधिकांश केबल्स इलीगल हैं। बगैर परमिशन के तारें मनमाने ढंग से लगाई जा रही हैं, कई केबल्स सड़क पर लटक रही हैं।
वीपी भट्ट
बिजली विभाग की उदासीनता के चलते खंभों पर मानकों के विरुद्ध केबल्स लगाई जा रही है। ऐसी केबल्स को तत्काल हटाया जाना चाहिए।
श्रेष्ठपाल सिंह राणा
सीपी नौटियाल
खंभों पर नियमों के तहत निर्धारित शुल्क के बाद ही केबल्स को प्रमिशन दी जाती है। यदि कहीं पर मानकों का उल्लंघन हो रहा है, तो इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर कार्रवाई की जाएगी।
गौरव शर्मा, अधीक्षण अभियंता, ऊर्जा निगम, देहरादून
dehradun@inext.co.in