बड़े भाई के सीने में चाकू घोंपकर मार डाला
देहरादून, (ब्यूरो)।
कैंट थाना क्षेत्र के पंडितवाड़ी की है। सीओ कैंट नीरज सेमवाल ने बताया कि कैंट क्षेत्र निवासी लक्ष्मण मांझी ने तहरीर दी कि पंडितवाड़ी गजियावाला में उनकी ससुराल है। जहां उनकी सास बनारसी देवी और उनके दो साले विजय कुमार व नीरज कुमार रहते हैं। रविवार देर रात उन्हें फोन आया कि विजय और नीरज का आपस में झगड़ा हो गया है, जिसमें विजय कुमार घर में लहूलुहान पड़ा हुआ है। विजय बड़ा भाई है जबकि नीरज छोटा। सूचना पर लक्ष्मण मांझी अपनी पत्नी के साथ ससुराल पहुंचा तो विजय खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा हुआ था। एंबुलेंस से वह विजय कुमार को उपचार के लिए दून हॉस्पिटल ले गए, लेकिन वहां उसकी म़ृत्यु हो गई। जीजा की तहरीर पर कैंट पुलिस ने आरोपी नीरज कुमार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। परिजन आरोपी नीरज कुमार को पकड़कर खुद ही पुलिस के पास पहुंचे। जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
तेज आवाज में टीवी चलाने पर झगड़ा
पुलिस पूछताछ मेें आरोपी नीरज ने बताया कि रविवार देर रात तक वह बड़े भाई विजय के साथ बैठकर घर में ही शराब पी रहा था। उनकी माता बनारसी देवी उनके जीजा के घर गई हुई थी। शराब पीने के बाद विजय ने तेज आवाज में टीवी चला दिया। नीरज ने बड़े भाई विजय को बार-बार टीवी बंद करने को कहा, लेकिन उसने टीवी बंद नहीं किया। इसी मामूली बात पर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आकर नीरज ने पास पड़े चाकू से विजय के सीने में वार कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर बिस्तर पर गिर गया। घटना के बाद उसने खुद फोन से जीजा व पड़ोसियों को घटना की जानकारी देकर घर बुला लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों भाई मजदूरी करते थे। विजय शादीशुदा था, लेकिन उसकी पत्नी अलग रहती है। वहीं आरोपित नीरज अभी अविवाहित है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया।
dehradun@inext.co.in