कांवड़ यात्रा-2024 का आगाज हो चुका है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने कमर कस ली है. इसको देखते हुए एडीजी लॉ-एंड-ऑर्डर एपी अंशुमन ने सैटरडे को हरिद्वार में पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया जिसमें आई गढ़वाल समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

देहरादून, (ब्यूरो): कांवड़ यात्रा-2024 का आगाज हो चुका है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने कमर कस ली है। इसको देखते हुए एडीजी लॉ-एंड-ऑर्डर एपी अंशुमन ने सैटरडे को हरिद्वार में पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया, जिसमें आई गढ़वाल समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बताया, कांवड़ यात्रा को देखते हुए इस बार पूरे कांवड मेला क्षेत्र को 13 सुपर जोन, 31 जोन व 126 सेक्टर में बांटा गया है। इसके लिए एसपी सिटी बने कांवड़ मेला को नोडल अधिकारी, एसपी देहात को रूरल एरियाज में पुलिस व्यवस्थापन की जिम्मेदारी और ट्रैफिक मैनेजमेंट को एसपी ट्रैफिक को सौंपा गया है।

22 ड्रोन कैमरों से मॉनिटरिंग
बताया गया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। कांवड़ की निगहबानी एसपी रैैंक से लेकर कांस्टेबल रैंक तक के पुलिस कार्मिक करेंगे। कांवड़ को सकुशल संपन्न कराने के लिए इस बार रिटायर्ड पुलिस कर्मी भी उतरेंगे। जिनके पास इसको लेकर पुराना अनुभव है। ये भी बताया गया है कि 22 ड्रोन कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी रहेगी। यात्रा के दौरान बेहतर ड्यूटी करने पर हर दिन एसएसपी की ओर से हर सुपर जोन से एक-एक चयनित कर्मी को सम्मानित भी किया जाएगा।

7 स्पेशन ट्रेनें संचालित
कांवड़ के लिए 7 स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। बाकायदा, व्यवस्था के लिए अलग से एक सुपर जोन जीआरपी भी स्थापित किया गया है। इस दौरान एडीजी एलओ ने मेले में नियुक्त कार्मिकों को फ्लोरसेंट जैकेट व कैप भी वितरित किए। अपने संबोधन में एडीजी एलओ ने पिछली कांवड़ यात्रा व वर्तमान में प्रचलित चारधाम यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ को देखते हुए कांवड़ मेला को एक चैलेंज के रूप में लेकर कार्मिकों को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रोत्साहित किया। आईजी केएस नगन्याल ने कांवड़ मेला 2023 से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। डीएम धीरज सिंह गब्र्याल, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने भी अपने विचार रखे।


कांवड़ के लिए पुलिस के इंतजाम
-हरिद्वार पुलिस ने कई स्थानों पर बनाए हैं 21 हेल्प डेस्क।
-पुलिस, फायर व मेडिकल ऑफिसर्स भी नियुक्त।
-मेले के दौरान पुलिस वेलफेयर के लिए अलग टीम नियुक्त
-रेनकोट, मेडिसिन, पानी व बिस्किट का होगा वितरण।

कांवड़ के लिए फोर्स तैनाती
-एसएपी-14
-सहायक एसपी 1
-डीएएप-18
-निरीक्षक, थानाध्यक्ष, एसएसआई- 65
-टीआई--5
-एसआई, एएसआई -397
-हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल- 1438
-पीएसी, आईआरबी व फ्लड टीम- 11 कंपनी, 2 प्लाटून व 1 सेक्शन
-केंद्रीय अर्धसैनिक बल-8 कंपनी
-एटीएम- 2 टीम
-घुड़सवार पुलिस-4 टीम
-बीडीएस व स्वान दल -4 टीम
-जल पुलिस-5 टीम
-क्यूआरटी-2 टीम
-फायर सर्विस-21 टीम

एडीजी एलओ ने कार्मिकों के कसे पेज
कल से शुरू हो रहे कांवड़ को देखते हुए ऋषिकेश स्थित ललित मोहन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में एडीजी लॉ-एंड-ऑर्डर समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ सकुशल कराने के लिए दून, टिहरी व पौड़ी ड्यूटी में नियुक्त पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया। जहां पुलिस अधिकारियों ने मौजूद पुलिस फोर्स को कांवड़ की महत्वता के संबंध में बताते हुए दिशा निर्देश दिए।

एडीजी की ओर से दिए गए निर्देश
-ड्यूटी में नियुक्त सभी कार्मिक अपने ड्यूटी प्वांइट कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें।
-ड्यूटी के दौरान अपने व्यवहार को संयमित रखते हुए सभी श्रद्वालुओं का मार्गदर्शन व उनकी यथा संभव सहायता करें।
-मेले में भारी संख्या में श्रद्वालुओं व उनके वाहनों के आने की संभावना को देखते हुए पूर्व में चिन्हित किये गये पार्किंग स्थलों में ही पार्क हों वाहन।
-कांवड मेला मार्ग पर लगने वाली अस्थाई दुकानों व बाहर से व्यवसाय के लिए आए लोगों का सत्यापन हो।
-ड्यूटी के दौरान सभी पुलिस कर्मी अपने आप को शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ रखते हुए मेले में हर एक्टिविटीज पर पैनी नजर रखें।
-ड्यूटी के दौरान दून, पौडी व टिहरी जिला आपसी सामंजस्य के साथ भीड़ व टै्रैफिक मैनेजमेंट सुनिश्चित करेंगे।
-नीलकंठ मंदिर में भीड़ बढने की दशा में पूर्व से निर्धारित किये गये डाइवर्ट प्लान के अनुसार ट्रैफिक डाइवर्ट करेंगे।
-बारिश होने पर ड्यूटी में कार्यरत पुलिस कर्मी छाता व बरसाती अवश्य रखेंगे।
-कांवड़ के दौरान सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर अलर्ट नजर रखी जाएगी।
-सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाडऩे का प्रयास करने वाली पोस्टों का लें तत्काल संज्ञान।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive