दून सिटी में सड़कों के चौड़ीकरण की कार्रवाई तेज गति से चल रही है. दून-हरिद्वार हाईवे के बाद जोगीवाला से पैसिफिक गोल्फ सहस्त्रधारा तक विस्तारीकरण का काम शुरू हो गया है.

- रोड के चौड़ीकरण का कार्य शुरू, 14.3 किमी। लंबी रोड की जद में आ रहे हैं 2 हजार के करीब पेड़

देहरादून (ब्यूरो): करीब 14.3 किमी। लंबी इस रोड की चौड़ाई सात मीटर से बढ़कर 16 से 24 मीटर हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर करीब 72 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रोड चौड़ी होगी यह तो ठीक है। इसमें सबसे अहम बात यह है कि रोड चौड़ीकरण की जद में सड़क किनारे खड़े तकरीबन 2000 पेड़ आ रहे हैं। इसमें से यूकेलिप्टस के करीब एक हजार पेड़ काट दिए गए हैं। जबकि अन्य प्रजाति के करीब एक हजार पेड़ों को ट्रांसप्लांट किए जाने की योजना है।

रिंग रोड पर 21 अतिक्रमण
पीडब्ल्यूडी अस्थाई खंड ऋषिकेश की ओर से रोड को चौड़ा करने के लिए रिंग रोड पर 21 अतिक्रमण चिन्हित किए हैं। ये अतिक्रमण जोगीवाला से नेहरूग्राम चौक वैष्णो माता मंदिर तक है। सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। 12 फरवरी तक दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके बाद किसी भी दिन दुकानों को डोजर से गिराने की चेतावनी दी गई है।

16 मीटर चौड़ी होगी सड़क
जोगीवाला से सहस्त्रधारा पैसिफिक गोल्फ तक रोड 16 मीटर चौड़ी होनी है। वर्तमान में कई जगहों पर सात मीटर है, तो कहीं पर 18 से 24 मीटर रोड चौड़ी है। फोरलेन बनने के बाद चौड़ाई सोलह मीटर हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि जोगीवाला से लाडपुर चौक तक रोड वर्तमान में 7-8 मीटर चौड़ी है। लाडपुर से सहस्रधारा क्रासिंग और पैसिफिक गोल्फ तक 18 से 24 मीटर आरओडब्ल्यू के पास है। केवल जोगीवाला से नेहरूग्राम के बीच अतिक्रमण है। लाडपुर से 6 नंबर पुलिया तक केवल 10 मीटर रिजर्व फॉरेस्ट है। रोड के लिए जमीन अधिग्रहण करने की जरूरत नहीं है।

994 पेड़ होंगे ट्रांसप्लांट
जोगीवाला-सहस्रधारा रोड विस्तारीकरण के लिए एक हजार यूकेलिप्टस के पेड़ काट दिए गए हैं। जबकि 994 पेड़ों को खुदानीवाला, अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के पास और विमल विहार आईटी पार्क में ट्रांसप्लांट किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 350 पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया जा चुका है। 644 पेड़ों को अगले दो माह में ट्रांसप्लांट कर दिया जाएगा।

नाली और फुटपाथ का काम शुरू
पेड़ों को शिफ्ट करने के साथ ही सड़क चौड़ीकरण से पूर्व नाली और फुटपाथ का काम शुरू कर दिया है। रोड चौड़ीकरण का काम श्रीकृष्णा कंपनी को सौंपा गया है।

बिजली-पानी की लाइन होगी शिफ्ट
रोड चौड़ीकरण के लिए पानी और बिजली की मेन लाइनें भी शिफ्ट होनी है। जल संस्थान ने क्षतिग्रस्त लाइनों और नई लाइन के लिए 3 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाया है। जबकि ऊर्जा निगम ने बिजली पोल शिफ्टिंग के लिए 1.95 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाकर पीडब्ल्यूडी को भेजा है।

रोड विस्तारीकरण प्रोजेक्ट पर एक नजर
- जोगीवाला से सहस्रधारा गोल्फ चौक तक फोरलेन होगी रोड
- लंबाई: 14.3 किमी।
- चौड़ाई। 16 मीटर
- रोड की जद में आ रहे पेड़ो की संख्या: 2000
- ट्रांसप्लांट होगे। 994 पेड
- लागत 72 करोड़

जोगीवाला-सहस्रधारा फोरलेन रोड का काम शुरू हो गया है। एक हजार के करीब पेड़ों का विभिन्न जगहों पर ट्रांसप्लांट किया जाएगा। जबकि यूकेलिप्टस के 1006 पेड़ काट दिए गए हैं। इसके साथ ही बिजली और पानी की लाइनें भी शिफ्ट होंगी। परियोजना पर 72 करोड़ खर्च होंगे।
धीरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता, अस्थाई खंड, ऋषिकेश
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive