कांवड़ में जवान की हत्या का आरोपी दबोचा
देहरादून (ब्यूरो)। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि डाक कांवड़ के लिए हरिद्वार आये सेना जवान कार्तिक निवासी सिसौली मुजफ्फरनगर और सुमित निवासी समलखा पानीपत हरियाणा का 25 जुलाई को किसी बात पर झगड़ा हो गया था। झगड़ा हाथापाई में बदल गया। इस बीच सुमित ने सेना के जवान कार्तिक को लाठी और डंडों इतनी बेरहमी ने पीट दिया कि वह बुरी तरह घायल हो गया। कार्तिक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर थाना रुड़की में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी सुमित को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी पर हरिद्वार पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पानीपत से दबोचा
घटना के बाद से पुलिस लगातार आरेपी सुमित की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। इस बीच एसटीएफ भी लगातार सुमित की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। एसटीएफ के अनुसार फरार अपराधी के पानीपत हरियाणा में छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम पानीपत पहुंच गई और आरोपी के छिपे होने के ठिकाने पर छापा मारकर देर रात उसे संडे देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुमित पुत्र संजय ग्राम चुलकाना, थाना समलखा, पानीपत, हरियाणा का रहने वाला है।
इसके अलावा एटीएफ ने 24 घंटे के दौरान ठगी के एक शातिर आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। उसे पर 15 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। एसटीएफ के अनुसार ठगी का आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ मंगा पुत्र राम सिंह, निवासी चकरपुर मुंडिया पिस्तौर देहात, थाना बाजपुर, ऊधम सिंह नगर थाना केलाखेड़ा, ऊधमसिंह नगर से वांछित चल रहा था। एसटीएफ की कुमाऊंं युनिट ने संडे देर रात उसे थाना बाजपुर क्षेत्र से गिरप्तार किया। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि पिछले 24 घंटे में एसटीएफ ने दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ की सभी टीमों द्वारा अलग अलग राज्यों में इनामियों की गिरप्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 1 महीने में 13 इनामियों की गिरप्तारी की जा चुकी हैै।