जल संस्थान ने खोद डाला पूरा नत्थपुर इलाका
देहरादून, ब्यूरो: पेयजल लाइन के लिए खोदी गई सड़कों से कई गलियों में आवाजाही ठप है। जेसीबी मशीन से खोदी गई सड़क से सीमेंट के बड़े-बड़े बोल्डर पड़े हैं, जिससे चौपहिया वाहन गलियों में नहीं घुस पा रहे हैं। बारिश में मिट्टी से गलिया कीचड़ बनी हुई हैं, जिससे पैदल आवाजाही में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग खुद हटा रहे मलबा
कई जगहों पर वाहनों को घरों तक पहुंचाने के लिए लोगों ने सड़क पर पड़े मलबे को खुद ही हटाया। सीमेंट के बोल्डरों को किनारे करके किसी तरह वाहनों को घरों तक पहुंचाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इस संंबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
करीब 45 करोड़ की है योजना
पानी की कमी को दूर करने के लिए जल संस्थान ने वल्र्ड बैंक प्रोजेक्ट को शुरू किया है। योजना में नत्थनपुर क्षेत्र को भी शामिल किया गया है। इस योजना के बनने से क्षेत्र की करीब दो लाख से अधिक आबादी लाभान्वित होगी। योजना के तहत लोगों को 24 घंटे पानी उपलब्ध होगा।
तरीके से नहीं हो रहा काम
जल संस्थान द्वारा बिछाई जा रही पेयजल लाइन का काम तरीके से नहीं हो रहा है। कई दिन से सड़क खोदी गई, जिससे आवाजाही में भारी असुविधा हो रही है।
पीएस पाल, गीता एन्क्लेव
विकास भट्ट, इंद्रप्रस्थ एन्क्लेव कंपनी द्वारा देर रात्रि को जेसीबी से सड़क खोदी जा रही है, जिससे लोग सो नहीं पा रहे हैं। रात्रि को सड़क खोदने का काम बंद किया जाए, साथ ही साथ सड़क की मरम्मत की जाए।
विपिन पैन्यूली, रिंग रोड, देहरादून पेयलज लाइन बिछाने के साथ-साथ उसकी टेस्टिंग भी की जा रही है, पाइप लाइन डालने के दौरान ही रोड की मरम्मत करने के संबंधित कंपनी को निर्देश दिए गए हैं। जहां पर अत्यधिक दिक्कत है वहां पर रोड बनाने का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है।
वीसी रमोला, एसई (नगर), जल संस्थान