Uttarakhand News: बदरी केदार की सुरक्षा आईटीबीपी के हवाले
देहरादून (ब्यूरो) दरअसल गत वर्ष केदारनाथ धाम के गर्भ गृह के स्वर्ण मंडित होने के साथ दोनों धामों में मास्टर प्लान के तहत व्यापक स्तर पर चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के कारण तमाम लोगों की आवाजाही देखी गई। इसको लेकर श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राज्य सरकार को सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पत्र लिखा था। बीकेटीसी के अध्यक्ष ने धामों की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इन धामों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आईटीबीपी को तैनात किए जाने की मांग की थी। इस पर प्रदेश सरकार ने कार्रवाई करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से आईटीबीपी की तैनाती का अनुरोध किया था।
शीतकाल के लिए बंद हैं कपाट
प्रदेश सरकार के अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने पिछले साल से शीतकाल में धामों की सुरक्षा आईटीबीपी के जवानों को सौंप दी थी। यही कारण है इस वर्ष भी अब जब विंटर सीजन 6 माह के लिए कपाट बंद हो चुके हैं। फिर से कपाट बंद होने के बाद प्रदेश सरकार ने धामों में आईटीबीपी की तैनाती का अनुरोध किया। इसके बाद इन दो धामों में आईटीबीपी के जवानों की तैनाती हो चुकी है। इस पर बीकेटीसी के चेयरमैन अजेंद्र अजय ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।
dehradun@inext.co.in