दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की टीम ने सिटी के तीन एरिया का दौरा किया तो स्थानीय लोगों ने खुलकर अपनी समस्या को बताया. स्थानीय लोगों के अनुसार पहले की अपेक्षा इस वर्ष ज्यादा जगह जल भराव की समस्या हो रही है. लोगों की मानें तो पहले के मुकाबले इस बार जल भराव की समस्या ज्यादा हो गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार सरकार का दावा होता है कि प्रयास किए जा रहे है लेकिन व्यवस्था सुचारू नहींं हो पा रहा हैं.

नालियों की सफाई नहीं कैसे होगी व्यवस्था सुचारू
वॉटर लॉंगंग को लेकर कई बार हो चुकी है शिकायत, कार्रवाई जीरो

देहरादून, 13 जुलाई (ब्यूरो)।
राजधानी में इन दिनों बारिश के कारण लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है। आलम ये है कि बारिश से पब्लिक का घर से निकलना दूभर हो गया है। अब तो स्थिति ये है कि बारिश के कारण घरों में पानी घुस जाता है। अब तक कई जगह निर्माण कार्य होने से घरों में बारिश के पानी के साथ मलबा भी घुस रहा। जिसके कारण बारिश में दूसरे काम छोड़कर लोग अपने घरों से मलबा निकालने में व्यस्त हो रहे है। स्थानीय लोगों के अनुसार अब तो बारिश ने जीवन ही अस्त व्यस्त कर दिया है। अब शिकायत करें भी तो करें कहां।

नथनपुर लोअर एरिया
बरसात होने पर नत्थनपुर लोअर एरिया के स्थानीय लोगों के अनुसार कई इलाके ऐसे है जहां जल भराव के कारण घरों मेंं पानी घुस जाता है। पहले गलियों में थोड़ा बहुत पानी भरता था। लेकिन, अब आलम ये है कि इन दिनों गलियां लबालब है। जिसके कारण यहां से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। यहां कोई भी ड्रेनेज व्यवस्था न होने के कारण परेशानी और बढ़ जाती है।

घरों में घुसा पानी
आईएसबीटी से आशारोडी रोड स्थित मोहब्बेवाला में भी इस बार पहली बार जल भराव की समस्या से पब्लिक को परेशानी झेलनी पड़ रही। देर रात तेज बारिश के कारण पहले तो धीरे-धीरे घरों में पानी घुसने लगा। इसके बाद बारिश का पानी सड़कों में भर गया। बारिश का पानी इतना गहरा था कि जिसके कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार बारिश के साथ मलबा आने के कारण घरों में तक चलना मुश्किल हो गया।

चार साल में पहली बार ऐसा मंजर
आईएसबीटी से कुछ दूरी पर ही टर्नर रोड वार्ड के पास ऑगलभट्टा क्षेत्र में जल भराव के कारण कमर तक पानी पहुंच गया था। सड़क गहरे तालाब की तरह लबालब भर गया। कई जगह तो आलम ये रहा कि यहां से जेसीबी व पंपिंग मशीन के जरिए पानी को कम किया जाता हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो पहले भी यहां थोड़ा बहुत एरिया में जल भराव की स्थिति रहती थी। लेकिन, इस बार स्थिति विपरीत है। होमवर्क न होने के कारण पब्लिक की परेशानी बढ़ी।

ये शिकायत सबसे ज्यादा
-घरों में घुसा पानी
-फोन करने के बाद भी देरी से पहुंचती है टीम
-सड़कें बनी तालाब
-घरों में मलबा, सड़कें बनीं तालाब
-लोगों का कीमती सामान हुआ खराब
-ड्रेनेज न होने के कारण घर के बाहर इकट़़ठा होता रहा पानी।

वर्जन -:
मैं त्रिमूर्ति विहार में रहती हूं। लापरवाही कहें या फिर व्यवस्था को दुरुस्त न करना। जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है। देर रात से बारिश के कारण पहले घर में पानी अंदर आ गया। जिसके कारण दिनभर परिवार के के सभी सदस्य परेशान है। ड्रेनेज सिस्टम पर काम करने की जरूरत है।
लिली भट्ट, त्रिमूर्ति विहार

सड़कों में थोड़ा बहुत पानी भरने के कारण पहले थोड़ी बहुत समस्या होती थी। लेकिन अब तो सड़कों में तलाब बन जाने के कारण परेशानी बढ़ गई। बार बार कभी पार्षद तो कभी विधायक को फोन मिलाते रहे। टीम पहुंची लेकिन, देरी से।
हरीश कुमार, नत्थनपुर

देर रात सड़क पर कमर तक पानी जमा होने के कारण तालाब जैसी स्थिति बन गई थी। जैसे-तैसे नगर निगम की टीम को फोन करके बुलाया। लेकिन, घरों में पानी घुस जाने के कारण काफी देर तक जद्दोजहद करनी पड़ी। जिससे पब्लिक की परेशानी बढ़ी।
रमेश कुमार मंगू, पार्षद, टर्नर रोड

नत्थनपुर लोअर के चंदू परिसर में सुबह घर से निकलना मुश्किल हो गया है। नगर निगम व जिला प्रशासन के अनुसार सिटी में ड्रेनेज सिस्टम को स्ट्रॉन्ग किए जाने के दावे तो किए जाते है। लेकिन, इसकी सच्चाई थोड़ी सी बारिश में सामने आ जाती है।
गौरव असवाल, नत्थनपुर लोअर

यहां अक्सर ऐसी ही स्थिति रहती है। कई बार हम अलग-अलग तरह से इलाके की स्थिति की शिकायत विभागीय अधिकारियों को कर चुके है। लेकिन, इसके बाद भी व्यवस्था नहीं सुधर रही है। घर से बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया हैं।
निखिल असवाल, नत्थनपुर लोअर

हम कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर कर्मचारी यहां से चले जाते हैं। लेकिन, वास्तव की स्थिति बहुत ही खराब है। इसी कारण कई बार शिकायत करने के बाद भी कुछ कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
सविता देवी, मोहकमपुर

बारिश शुरू होते ही घर के आस-पास जल भराव तो होता ही साथ ही सड़कों में भी जगह-जगह पानी भरा रहता है। जिससे सड़क पर कई बार गाड़ी भी फंस जाती हैं। पैदल चलना तो दूभर हो जाता है।
सीमा थापा, मोहकमपुर

मोहकमपुर में तो बीते 10 साल से सरकार व्यवस्था नहीं सुधार पा रही है। कई सालों से कई बार पार्षद से लेकर कई माननीयों को शिकायत कर चुके हैैं। लेकिन, कार्रवाई के नाम पर केवल फाइलें चल रही हैं।
मोहम्मद शाहनजर, मोहकमपुर
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive