सोशल मीडिया पर दून पुलिस की ओर से अपलोड किया गया एक वीडिया अचानक ही एक दिन में इतना ट्रोल हुआ कि 24 घंटे के दौरान ही व्यूवर्स की संख्या 11 हजार के पार कर कई है। यहां तक कि इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी इन वीडियो के पात्रों पर जमकर बरस रहे हैं। हालांकि पुलिस ने इस वीडियो के दोनों पात्रों को पहले गिरफ्तार किया उसके बाद उन्हें माफी के साथ चेतावनी देते हुए छोड़ दिया है। यहां तक कि पुलिस ने इन दोनों पर नजरें रखी हुई हैं। जिससे दोबारा इनकी ओर से होने वाली पुनरावृत्ति पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

देहरादून(ब्यूरो) देहरादून पुलिस का सोशल मीडिया हैंडल प्रदेश के सरकारी विभागों के ट्विटर हैंडल में खास स्थान रखता है। दून पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर 33 हजार फॉलोअर्स मौजूद हैं। इसी क्रम में दून पुलिस ने एक दिन पहले यानि संडे को एक वीडियो अपलोड किया। इसमें बताया गया है कि एक व्यक्ति शिमला बाईपास रोड पर सेंट ज्यूड्स चौक पर सड़क के बीचोंबीच चारपाई डालकर रील बना रहा है, जिससे न केवल यहां से गुजरने वाला ट्रैफिक बाधित हो रहा है, बल्कि, खुद भी वह शख्स अपनी जान खतरे में डाल रहा है।

खुद की जान डाल रहे थे खतरे में
पुलिस के आरोप हैं कि दो युवकों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। जिसके बाद दून पुलिस हरकत में आई और दोनों को बीते संडे को न केवल गिरफ्तार किया गया। बल्कि, उनका फोन और चारपाई भी कब्जे में ले ली गई। आईएसबीटी के चौकी इंचार्ज संजीत कुमार के अनुसार जैसे ही इस वीडियो की सूचना पुलिस के पास पहुंची, पुलिस ने एक्शन लिया।

कई वीडियो आ चुके हैं सामने
सोशल मीडिया पर ऐसे कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पिछले वर्ष एक शख्स ने बीच सड़क में ही शराब पीने का वीडियो अपलोड किया था। जिस पर पर केस दर्ज हुआ और खुद पुलिस मुख्यालय ने उसके खिलाफ इनिसिएटिव लिया था। ऐसे ही स्टंट बाइकिंग के वीडियो पर भी पुलिस ने कार्रवाई की हैं।

ये थे आरोपी
-गौरव कश्यप, निवासी सेवला कला।
-अब्दुल शमी, तेल चौक मेहूवाला

Posted By: Inextlive