इन्वेस्टर्स को वक्त पर मिले परमिशन
- ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का सीएम ने लिया अपडेट
- अधिकारियों से मांगी डिटेल, दिए डायरेक्शंस
इनवेस्टर्स को समय पर मिलेगी परमिशन
सीएम ने कहा कि इनवेस्टमेंट के लिए जरूरत के मुताबिक भूमि का सही उपयोग होना जरूरी है। निर्देश दिये कि जो भी निवेश प्रस्ताव आ रहे हैं, उनकी जल्द ग्राउंडिंग हो जाए। स्टेट में इनवेस्टमेंट बढ़ाने के लिए विभागों की ओर से भी योजना बनाई जा रही है, उसका एक्टिवेशन सुनियोजित तरीके से हो। ये सुनिश्चित किया जाए कि पॉलिसी का सरलीकरण के साथ ही इनवेस्टर्स को सभी अनुमतियां समय पर मिल जाएं।
-टूरिज्म
-एग्रीकल्चर
-मैन्यूफैक्चरिंग
-आयुष
-शहरी विकास
-ऊर्जा
-आईटी
-खेल
-स्किल डेवलपमेंट
-टेक्निकल एजुकेशन
-उच्च व माध्यमिक शिक्षा
-परिवहन
-अन्य क्षेत्र
अफसरों की जिम्मेदारी होगी तय
सीएम ने बैठक के दौरान विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। सभी सचिवों को निर्देश दिये कि कार्यों में और तेजी लाने के लिए विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो। स्टेट के हिल एरियाज में इनवेस्टमेंट बढ़ाने के लिए और प्रभावी प्रयासों की जरूरत है। हिल एरियाज में इनवेस्टर्स को निवेश करने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जाए। स्टेट में इनवेस्टमेंट के लिए काफी संभावनाएं हैं, इनको हमें कार्यरूप में लाकर प्रदेश की आर्थिकी को तेजी से बढ़ाना है।
dehradun@inext.co.in