इंटरनेशनल स्टेडियम में नहीं हो पाएगी सैयद मुुश्ताक अली ट्रॉफी
देहरादून (ब्यूरो) सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में ग्रुप ई की टीमों के मैचों की मेजबानी का जिम्मा बीसीसीआई ने सीएयू को सौंपा है। इस ग्रुप में दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, त्रिपुरा व नागालैंड समेत सात टीमें हिस्सा ले रही हैं। मेजबानी मिलने से पहले बीसीसीआई की टीम ने दून के मैदानों का निरीक्षण किया था। जिसमें राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को देखकर खुशी जाहिर की थी। इसके बाद ही सीएयू को मेजबानी का जिम्मा मिला। लेकिन स्टेडियम प्रबंधन द्वारा सीएयू को स्टेडियम उपलब्ध नहीं कराया गया।
टीमें पहुंची दून, आज से प्रैक्टिस
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए सभी सात टीमें देहरादून पहुंच चुकी हैं। अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी और महाराणा प्रताप स्पोट््र्स कॉलेज का मैदान टूर्नामेंट के लिए तैयार हो गया है। दोनों मैदानों पर आज से टीमों के अभ्यास शुरू होगा। जिसमें रिद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, प्रसिद्ध कृष्णा, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, देवदत्त पडिकल, नितिश राणा, ङ्क्षरकु ङ्क्षसह, आवेश खान, रजत पाटीदार, वैंकटेश अय्यर, वाङ्क्षशगटन सुंदर, विजय शंकर आदि दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।