72 घंटे पहले इंटरनेशनल बॉर्डर हो जाएंगे सील
-इंटरस्टेट बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान हो जाएगा शुरू
-13 जिलों में 293 फ्लाइंग स्क्वायड व 252 स्टेटिक्स सर्विलांस टीमों तैनात
उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए पूरे स्टेट में 11729 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। चुनाव की तारीख आते देख केंद्रीय चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसको देखते हुए राज्य के सभी 13 जनपदों में 293 फ्लाइंग स्क्वायड और 252 स्टेटिक्स सर्विलांस टीमों की तैनाती की गई है।
कल से 19 तक ड्राई डे
जिसका समय ट्यूजडे से शुरू हो जाएगा। इसको देखते हुए इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा इंटरस्टेट बॉर्डर पर भी चेकिंग अभियान सघनता से चलाया जायेगा। सभी चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग के निर्देश दिये गये हैं। कल यानि 17 अप्रैल शाम 5 बजे से 19 अप्रैल सायं 6 बजे तक राज्य में ड्राई डे रहेगा।
बोले, एसीईओ विजय कुमार
-पोलिंग पार्टियों के रेंडमाईजेशन की कार्यवाही अभी गतिमान
-वोटिंग डे के 3 दिन पूर्व प्रस्थान करने वाली राज्य में 12 पोलिंग पार्टियां शामिल।
-इनमें 11 उत्तरकाशी जिले व 1 पिथौरागढ़ जनपद में हैं शामिल।
-ट्यूजडे से ये सभी 12 पोलिंग पार्टियों का होगा प्रस्थान।
-इन पोलिंग पार्टियों को सुबह से सामग्री उपलब्ध कराने की कार्यवाही होगी शुरू।
80335 दिव्यांगजन व 85 आयु के 65150 सीनियर सिटीजन वोटर्स
चुनाव को देखते हुए दिव्यांगजन व सीनियर सिटीजन वोटर्स की मजबूत भागीदारी के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से सीईओ की सहायता से इस बार खास प्रयास किए गए। इस बार राज्य के कुल 80335 दिव्यांगजन व 85़ आयु के 65150 सीनियर सिटीजन वोटर्स का बूथवार चिन्हीकरण किया गया है। बाकायदा, इन वोटर्स के लिए बूथवार संसाधनों की मैपिंग की गई। वोटिंग डे पर इन मतदाताओं को ज्यादा सहायता मिल सके। 1344 व्हील चेयर, 1623 डोलियां, 3392 मैग्नीफाइंग ग्लास, 95 ब्लाइंड स्टिक का बूथवार मैप किया गया है। वहीं, 57 व्हील चेयर को संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट व जिला समाज कल्याण अधिकारियों के साथ रिजर्व रखा गया है। जिससे जरूरत पडऩे पर पोलिंग बूथ पर इन यूज हो सके।
ऐसे रहेगी व्यवस्था
-मतदान दिवस पर 14032 वॉलिंटियर्स अलग-अलग बूथों पर रहेंगे तैनात।
-दिव्यांगजन व सीनियर सिटीजन वोटर्स की ये वॉलिंटियर्स करेंगे हेल्प।
-इन वोटर्स को मतदान दिवस पर आवागमन सुविधा के लिए 208 वाहनों की तैनाती।
-दिव्यांगजन व 85 प्लस के वोटर्स को घर से मतदान की सुविधा।
-दावा, पहली बार दी गई है इन वोटर्स को ऐसी सुविधा।
-12 हजार से अधिक वोटर्स ने इस बार घर से अपने वोट का किया है प्रयोग।
-दिव्यांगजन वोटर्स के लिए भारत निर्वान आयोग के सक्षम एप का विशेष प्रचार-प्रसार।
-अब तक स्टेट में 51100 दिव्यांगजनों की ओर से सक्षम एप को अपने मोबाइल पर किया डाउनलोड।
-कुल 2437 मतदाताओं द्वारा मतदान दिवस पर व्हील चेयर की सुविधा का विकल्प चुना गया।
-हर विधानसभा में एक-एक दिव्यांग बूथ व हर जिले में एक आदर्श दिव्यांग बूथ को किया जा रहा तैयार।
-जहां हेल्प डेस्क, रैम्प, व्हील चेयर, ्रह्यह्यह्वह्म्द्गस्र रूद्बठ्ठद्बद्वह्वद्व स्नड्डष्द्बद्यद्बह्लद्बद्गह्य को सुनिश्चित किया जाएगा।
सचिवालय में कार्मिकों को वोट की शपथ
चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने मंडे को सचिवालय में सभी अधिकारियों व कार्मिकों को मताधिकार की शपथ दिलवाई। सीएस ने सचिवालय के सभी कार्मिकों को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए जोर दिया।
सीईओ ने वोट को लेकर दिए दिशा निर्देश
स्टेट के चीफ इलेक्शन ऑफिसर डॉ। बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सभी जिलों के डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ एसएसपी व एसपी से वीसी के जरिए मतदान को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से लेकर, पोलिंग और ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा करने तक के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा समय-समय पर जारी विभिन्न जानकारियां साझा की।
सीईओ ने मॉक पोल और वीवीपैट के बारे में भी जिला निर्वाचन अधिकारियों को जरूरी जानकारी दी। ईवीएम खराब होने की स्थिति में क्या कदम उठाए जाने और क्या नहीं, के बारे में भी जानकारी दी। कहा, इस बात का ध्यान रखा जाए कि शाम पांच बजे के बाद कोई भी व्यक्ति मतदेय स्थल के गेट के अंदर नहीं आ पाएं। कहा, शाम 5 बजे बजे तक गेट के अंदर आए मतदाता को मतदाता पर्ची जरूर दे दी जाए। ये भी सुनिश्चित हो कि शाम 5 बजे तक मतदाता मतदेय स्थल के गेट के भीतर आ चुके हैं, उनका जरूर वोट हो।