सीएमओ दून की ओर से गठित टीम ने लगातार दूसरे दिन राजधानी के पैथालॉजी लैब में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया. जहां मानकों के अनुसार व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.

देहरादून, (ब्यूरो): सीएमओ दून की ओर से गठित टीम ने लगातार दूसरे दिन राजधानी के पैथालॉजी लैब में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। जहां मानकों के अनुसार व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। टीम ने देहरादून स्थित पैथकाइंड डायग्नोस्टिक लैब, लाइफ केयर पैथोलॉजी लैब, यश पैथोलॉजी लैब, वी केयर पैथलैब, अरिहंत हॉस्पिटल, देहरादून स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और जैन पैथ लैब में पहुंचकर निरीक्षण किया।

कलेक्शन सेंटर की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश
एसीएमओ डा। दिनेश चौहान ने बताया कि पैथकाइंड डायग्नोस्टिक लैब और लाइफ केयर पैथोलॉजी लैब में ब्लड कलेक्शन सेंटर की सूची नहीं मिली। जबकि, यश पैथोलॉजी लैब, वी केयर पैथलैब, अरिहंत हॉस्पिटल और देहरादून स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पैथोलॉजिस्ट मौजूद नहीं था। वहीं, जैन पैथ लैब बिना पंजीकरण और बिना पैथोलॉजिस्ट के संचालित की जा रही थी। सभी लैब को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा सभी को कलेक्शन सेंटर से संबधित सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं और डेंगू जांच के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सीएमओ डा। संजय जैन ने बताया कि जिले के सभी लैब को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने सभी ब्लड कलेक्शन सेंटर की सूची विभाग को अवलंब उपलब्ध करायेंगे। सभी लैब को जांच व उनके नियत दरों की सूची अपने संस्थान में चस्पा करनी होगी। उल्लंघन किये जाने पर क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive