बर्गर में मिला कीड़ा, फूड सेफ्टी टीम ने की छापेमारी
- मिठाई, पनीर, मावा के 12 सैैंपल लिए, जांच को भेजे
- 10 व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी
बर्गर में निकला कीड़ा, शिकायत
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार विभाग के पास जाखन स्थित बर्गर ङ्क्षसह रेस्टोरेंट के खिलाफ शिकायत मिली। शिकायत में बताया कि जोमैटो से बर्गर ऑर्डर करने पर उसमें कीड़ा निकला। शिकायत का संज्ञान लेकर ट््यूजडे को फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम जांच के लिए दुकान पर पहुंची। इस दौरान दुकान को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया गया। साथ ही फूड प्रोडक्ट का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
-------------
बीते दिनों लिए गए 10 फूड प्रोडक्ट के सैैंपल जांच में फेल हुए हैैं। ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग संबंधित 10 व्यापारियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत वाद दायर किया जा रहा हैं। यहीं नहीं फूड प्रोडक्ट के मानक का पालन न करने पर कार्रवाई होगी। :-
पीसी जोशी, जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर देहरादून