वन विभाग की टीम ने नवाबवाला छिद्दरवाला के पास से एक घायल गुलदार को रेस्क्यू किया है। यह गुलदार बीते तीन दिन से तीन पानी फ्लाईओवर व नवाबवाला से सटे रिहायशी क्षेत्र के आसपास घूमते दिख रहा था। गुलदार को उपचार के लिए चिड़ियापुर हरिद्वार स्थित रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है।


देहरादून (ब्यूरो)। रविवार को बड़कोट और मोतीचूर रेंज की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान तीन पानी प्लाईओवर के पास नवाबवाला की तरफ जाने वाले रास्ते पर यह गुलदार दिखा। डा। अमित ध्यानी ने सटीक निशाना लगाकर गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया। इसके बाद वनकर्मी उसे पिंजरे की मदद से रेस्क्यू सेंटर ले गए। बड़कोट के रेंजर धीरज रावत ने बताया कि गुलदार नर है और उसकी उम्र करीब 10 वर्ष है। वह आपसी संघर्ष में घायल हुआ लगता है। उसके सिर पर दांत वह पंजे के गहरे निशान हैं और घाव बने हुए हैं। चोटिल होने की वजह से वह रिहायशी क्षेत्र के आसपास रहकर पालतू मवेशियों का शिकार कर रहा था।

तीन दिन से तलाश रही थी टीम
बीते दिनों गुलदार को तीन पानी फ्लाईओवर के आसपास कई बार देखा गया। वह जंगल से सटे नवाबवाला के कुछ घरों से पालतू कुत्ते व मुर्गों को निवाला बना रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद बड़कोट व मोतीचूर रेंज की टीम ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान गुलदार के घायल होने की जानकारी सामने आई। तीन दिन से टीम गुलदार को लगातार मानीटर कर रही थी। ग्राम प्रधान कमलजीत कौर व बलविंदर सिंह ने बताया कि सर्च अभियान में ग्रामीणों ने भी वन विभाग का सहयोग किया। गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

Posted By: Inextlive