दून में 10 साल पहले तमिलनाडू की अम्मा कैंटीन के तर्ज पर शुरू हुई इंदिरा अम्मा कैंटीन में थाली की कीमत आज भी 20 रुपये ही है। यहां 20 रुपये में हर तबके के व्यक्ति को भरपेट खाना मिल जाता है। बेशक समय के साथ आटे से लेकर चावल व सब्जियों के दाम बढ़ चुके हैं। लेकिन इंदिरा अम्मा कैंटीन में थाली का रेट नहीं बढ़ा।

देहरादून (ब्यूरो) इंदिरा अम्मा योजना के तहत जरूरतमंदों को सस्ते में भरपेट खाना देने की गारंटी दी गई थी। थाली की कीमत इसीलिए 20 रुपए निर्धारित की गई थी। कैंटीन संचालकों को नुकसान न हो, इसके लिए सरकारी द्वारा प्रति थाली कैंटीन संचालकों को 10 रुपये सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया था। घंटाघर एमडीडीए कॉम्प्लेेक्स में इंदिरा अम्मा कैंटीन का संचालन कर रही गौरा देवी स्वंय सेवा समूह की कौशला देवी ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर से अब तक उन्हें सरकारी सब्सिडी नहीं मिली है। जिसके कारण कैंटीन संचालन में दिक्कत हो रही है, हालांकि फिर भी थाली की कीमत 20 रुपये ही रखी गई है।

हर साल होते हैैं टेंडर
ग्राम्य विकास विभाग की ओर से महिला स्वयं सहायता समूहों को टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से एक साल के लिए इंदिरा अम्मा कैंटीन के संचालन की जिम्मेदारी दी जाती है। कस्टमर से थाली की कीमत 20 रुपये ही वसूल सकते हैैं। कैंटीन संचालकों को हर कस्टमर का रिकॉर्ड मेंटेन करना होता है, इसी रिकॉर्ड के तहत सरकारी स्तर से उन्हें 10 रुपये प्रति थाली सब्सिडी दी जाती है।

बिजली बिल व रेंट में छूट
ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार इंदिरा अम्मा कैंटीन का संचालन करने वाली संस्थाओं को सरकारी कैंपस दिए गए हैैं। इसके लिए उन्हें किराया नहीं देना होता और बिजली व पानी के बिल से भी छूट दी गई है। हालांकि, अब कैंटीन संचालक महंगाई को देखते हुए थाली के रेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैैं, लेकिन इस प्रस्ताव पर फिलहाल कोई अमल नहीं किया गया है।

कैंटीन पर एक नजर
- 2015 से शुरू हुई थी इंदिरा अम्मा कैंटीन।
- एक साल के लिए एसएचजी को मिलता है टेंडर।
- शुरुआत में एमडीडीए कॉम्प्लेक्स में खुली कैंटीन।
- सिटी में 4 जगह चल रही कैंटीन।
- 20 रुपये है थाली की कीमत।
- 10 रुपये प्रति थाली देती है सरकारी।
- पिछले वर्ष नवंबर से नहीं मिली सब्सिडी।
- सब्सिडी की लगातार डिमांड कर रहे संचालक।


सिटी में यहां इंदिरा अम्मा कैंटीन
- एमडीडीए कॉम्प्लेक्स घंटाघर
- दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल
- विकासभवन सर्वे चौक
- ट्रांसपोर्टनगर नियर आईएसबीटी

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive