दून को दर्द दे रहे अधूरे निर्माण
- शहर में चल रहे सीवरेज से लेकर पेयजल और ड्रेनेज के कार्य
- अधिकांश निर्माण कार्य पूरे नहीं, बरसात में बढ़ाएंगे मुसीबत
60 परसेंट बचा है स्मार्ट रोड का काम
लंबे समय से लटकी स्मार्ट रोड का काम अब तेजी के साथ किया जा रहा है। घंटाघर से2 किमी। रेडियस में चार रोड स्मार्ट होंगी। करीब 8.1 किमी। स्मार्ट रोड पर तकरीबन 100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होगा। पहले यह काम रूफ एंड ब्रिज कंपनी के पास था, जिसने दो साल कोई काम नहीं किया। बाद में ब्लैक लिस्ट कर कंपनी को हटाकर पीडब्ल्यूडी की पीआईयू यूनिट को यह काम सौंपा गया। पीआईयू पीडब्ल्यूडी स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुश ने बताया कि स्मार्ट सड़कों से बिजली की तारें अंडरग्राउंड होनी है। ईसी रोड से बिजली पोल रोड किनारे से सेंटर में कर दिए गए हैं, जहां पर डक्ट बनाने काम शुरू किया गया है।
- राजपुर रोड
- चकराता रोड
- गांधी रोड
- ईसी रोड ये कार्य अधूरे
कार्य का नाम खर्च कार्य की प्रगति
करोड़ में प्रतिशत में
-स्मार्ट पोल पीपीपी मोड 0.00 25
-स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट 116.48 33
-चाइल्ड फ्रेंडली सिटी 1.16 27
-वाटर सप्लाई, वाटर मीटर 22.69 95
-फसाड वर्क 1.95 75
-इंटीग्रेटेड सीवेज स्कीम 8.07 50
-इंटीग्रेटेड सीवेज सिस्टम 7.87 50
-ग्रीन बिल्डिंग 18.45 0
- ड्रेनेज 80 50
- सीवर-पाइपलाइन 500 20
ये काम हो गए कंप्लीट
कार्य का नाम कुल खर्च
करोड़ में
-स्मार्ट स्कूल 5.87
-स्मार्ट ट्ॉयलेट 1.18
-डीआईसीसी सेंटर और 290.90
डीआईसीसीसी 13.89
-वूमैन हॉस्टल 0.88
-मार्डन लाइब्रेरी कॉम्पलैक्स 5.75
-इलेक्ट्रिक बस 41.79
-स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट 19.13
-वाटर एटीएम पीपीपी मोड 0.00
- मोनूमेंटल फ्लैग 0.09
-डिजिटाइजेशन क्लेक्ट्रेट- 0.56
सीडीओ ऑफिस 0.59
-स्मार्ट वास्ट व्हैकिल 12.82
-पल्टन बाजार पेडेस्ट्रीनाइजेशन 6.68
-परेड ग्राउंड रेन्युवेशन 8.16
मंत्री-विधायक से लेकर मेयर जता चुके चिंता
मार्च तक निर्माण कार्य पूरे न होने तक समाप्त न करने पर शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, विधायक विनोद चमोली, खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा चिंता जता चुके हैं। उन्होंने स्मार्ट सिटी को 15 से पहले सभी अब तक के सभी निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए, लेकिन चेतावनी के बाद भी अधिकांश निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं।
ड्रेनेज का काम भी पूरा नहीं
शहर मेें जल भराव बड़ी समस्या है। इसके लिए ड्रेनेज वर्क किया जा रहा है। सिंचाई विभाग और पेयजल निगम ड्रेनेज कार्य कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि 15 जून तक हर हाल मेन शहर का ड्रेनेज डेवलप हो जाएगा, लेकिन कार्य अभी काफी बाकी है।
सोनिका, डीएम एवं सीईओ,डीएससीएल दैनिक जागरण आईनेक्स्ट